Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट मैच के अगले 25 इनिंग में 0 पर आउट होने के बाद भी स्टीव स्मिथ का औसत 50 के उपर रहेगा

    स्टीव स्मिथ ने 65 टेस्ट मैचों में अब तक 25 शतक लगाए हैं और टेस्ट में उनका औसत 62 के उपर है।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 09 Aug 2019 09:40 PM (IST)
    टेस्ट मैच के अगले 25 इनिंग में 0 पर आउट होने के बाद भी स्टीव स्मिथ का औसत 50 के उपर रहेगा

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ashes 2019 Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने काफी बुरे वक्त का सामना किया और फिर 16 महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। अपनी वापसी के बाद पहले ही टेस्ट यानी एशेज टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एेसी पारी खेली जिसे लंबे अरसे तक याद रखा जाएगा। स्मिथ की इन पारियों की वजह से ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी जीत मिली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टीव स्मिथ दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनका कोई जवाब नहीं है। एक वर्ष के बाद मैदान पर उतरते ही उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की कि टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन बैठे। इसमें कोई शक नहीं है कि जब तक एशेज खत्म हो रैंकिंग में उनका मुकाम कुछ और हो। यानी ये साबित करता है कि स्मिथ कमाल के बल्लेबाज हैं। 

    स्टीव स्मिथ ने अपनी वापसी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट की दो पारियों में 144 और फिर 142 रन की पारी खेली। स्मिथ के टेस्ट करियर की बात करें तो उनका औसत इस वक्त 62.96 का है। टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज का इतना औसत इस वक्त तो नहीं है। स्मिथ अगर अब अपने टेस्ट करियर के अगले 25 पारियों में बिना रन बनाए यानी शून्य पर भी आउट हो जाते हैं तो उनका औसत 50 के उपर ही रहेगा। इससे साबित होता है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक कितने बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं। 

    Steve Smith's Test Avg - 62.96

    Even If He Scores

    0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0,0

    (25 Ducks In Next 25 Innings)

    Still His Average Will Be 50+

    स्टीव स्मिथ ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 65 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 62.96 की औसत से कुल 6485 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 239 रन है जबकि टेस्ट में उनके नाम पर 25 शतक और 24 अर्धशतक हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए थे और उन पर एक वर्ष का बैन लगाया गया था। उन्होंने विश्व कप के जरिए वनडे क्रिकेट में वापसी की तो एशेज के जरिए टेस्ट में वापसी की। 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप