Move to Jagran APP

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम बनी

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली और इतिहास रच दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 23 Feb 2019 04:07 PM (IST)Updated: Sat, 23 Feb 2019 05:38 PM (IST)
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम बनी
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम बनी

 नई दिल्ली, जेएनएन। श्रीलंका की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसकी ही धरती पर लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले मेहमान टीम ने पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक तरीके से सिर्फ एक रन से जीता था। 

loksabha election banner

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी श्रीलंका

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया। श्रीलंका पहली ऐसी एशियाई टीम बन गई जिसने वहां पर किसी भी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है। इससे पहले किसी भी एशियाई क्रिकेट टीम ने ये कमाल नहीं किया था। दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट में वापसी के बाद वहां टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीमें ये हैं। 

-ऑस्ट्रेलिया (1997, 2002, 2006, 2009, 2014)

-इंग्लैंड (2004-05), (2015-16)

-श्रीलंका (2019)

श्रीलंका ने दिखाया कमाल का खेल

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में मेहमान टीम ने 45.8 ओवर में आठ विकेट से जीत लिया। कुसल मेंडिस 84 रन जबकि ओशाका फर्नान्डों 75 रन बनाकर नाबाद रहे। कुलस मेंडिस को मैन ऑफ द मैच जबकि कुसाल परेरा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 

खेल के दूसरे दिन श्रीलंका की टीम पहली पारी में 154 रन पर आउट हो गई और पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 68 रनों की अहम बढ़त मिली थी। पहली पारी में मेजबान टीम ने 222 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में सुरंगा लकमल की घातक गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज 128 रन पर ही सिमट गए। लकमल ने दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए थे। 

वर्ष 2015-16 के बाद दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में मिली हार

श्रीलंका की टीम को दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत मिली है वहीं प्रोटियाज ने वर्ष 2015-16 के बाद पहली बार अपनी धरती पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी बार उनके घर में इंग्लैंड ने हराया था। 

टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट-

-388 v Zim, Colombo RPS, 2017

-352 v SA, Colombo PSS, 2006

-326 v Zim, Colombo SSC, 1998

-304 v SA, Durban, 2019

-220 v Pak, Rawalpindi, 2000

-197 v SA, Port Elizabeth, 2019 *

टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में श्रीलंका की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी- 

-216 R Dias - D Mendis 4th wkt v Ind Kandy 1985

-189*A de Silva - A Ranatunga 6th wkt v Zim Colombo SSC 1998

-163*O Fernando - K Mendis 3rd wkt v SA Port Elizabeth 2019 *


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.