Shubman Gill: 2025 बना 'शुभ' साल! गिल ने छुआ ऐसा शिखर जहां अब तक कोई भारतीय नहीं पहुंचा
शुभमन गिल के लिए 2025 अब तक शानदार साल रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाए जिसमें 4 शतक शामिल हैं। साल 2025 में अब उन्होंने 14 मैचों में 1234 रन बनाए और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बने। इस तरह गिल को भारतीय क्रिकेट के भविष्य का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माना जा रहा हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill: साल 2025 भारतीय टीम के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए अब तक बेहद शानदार साबित हो रहा है। इस साल हर महीने उन्होंने कुछ ना कुछ खास कर दिखाया है। इंग्लैंड के दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गिल ने न सिर्फ खुद को साबित किया, बल्कि उन सभी आलोचकों को भी जवाब दिया जो उन्हें 'फ्लैट ट्रैक बुली' कहकर ट्रोल करते थे।
इस साल अब तक गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 से ज्यादा रन बना लिए हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनका यह करियर ग्राफ यह साफ दिखाता है कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी में से एक हैं।
Shubman Gill के लिए 2025 साल अब तक शानदार साबित हुआ
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में उन्होंने 5 मैचों में 754 रन ठोके और उनके लिए ये दौरा यादगार रहा, जहां अपने खेल से उन्होंने सबका मुंह बंद कर दिया। साल 2021 के ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रन के बाद यह पहली बार था जब उन्होंने एशिया के बाहर कोई बड़ी पारी खेली।
नंबर-4 पर अपनी जगह पक्की कर ली
गिल ने इस टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत रहा 75.40, जिसमें उनके नाम चार शतक रहे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन शामिल है। वह सीरीज के टॉप स्कोरर रहे और यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। उन्होंने टेस्ट में नंबर 4 पोजिशन को मजबूती से अपने नाम किया ,जो कभी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की जगह मानी जाती थी।
यह भी पढ़ें: Exclusive: WTC अंक को दांव पर लगाकर द ओवल में मिली जीत, मैच रेफरी के मैसेज के बाद भी गौतम गंभीर ने नहीं बदली रणनीति
साल 2025 में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज
साल 2025 में गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 शतक की मदद से 754 रन बनाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं, इस साल गिल ने 14 मैचोंऔर 20 पारियों में 1234 रन बनाए, जिसमें 6 शतक शामिल हैं।
इस तरह गिल सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने। इसके साथ ही इंग्लैंड के बेन डकेट, टॉप पर हैं, जिन्होंने 23 मैचों में 1,290 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 47.77, 3 शतक, 8 अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 165 का रहा।
शुभमन गिल के सबसे करीब प्रतिद्वंद्वी हैं केएल राहुल, जिन्होंने 14 मैचों में 19 पारियों में 741 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 46.31 रहा, जिसके साथ उनके नाम दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 13 मैचों में 17 पारियों में 605 रन बनाए हैं। उनका औसत 67.22 रहा, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक उनके नाम हैं।
यह भी पढ़ें: लाखों में नीलाम हो गई शुभमन गिल की लॉर्ड्स वाली जर्सी, जो रूट की कैप के लिए भी लगी जमकर बोली
ODI में ऐसा रहा प्रदर्शन
शुभमन गिल ने साल 2025 में अब तक कुल 8 वनडे मैच खेलते हुए 447 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 63 का रहा, जिसमें उनके नाम 2 शतक और फिफ्टी शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 112 रहा। चैंपियंस ट्रॉफी में गिल ने 47 की औसत से 188 रन बनाए, जिसमें पांच पारियों में एक शतक शामिल और बेस्ट स्कोर नाबाद 101 का रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।