Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 28 Nov 2021 01:53 PM (IST)

    भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट मैच के साथ डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया। वे भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए एक ही मैच में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी पूरी की (फोटो एएफपी)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। अपने डेब्यू पारी में श्रेयस अय्यर के बल्ले से शतक निकला और फिर दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में भारत के लिए इतिहास रच दिया। वे भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए एक ही मैच में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में जन्मे श्रेयस अय्यर ने 109 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए। इसी के साथ वे भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में शतक और उसी मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। श्रेयस अय्यर के लिए ये मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने दोनों पारियों में उस समय बल्लेबाजी की, जब टीम इंडिया मुश्किल में थी। पहली पारी में वे उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब 106 रन पर भारत ने 3 विकेट खो दिए थे।

    वहीं, दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर को उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा था, जब भारत का स्कोर 41 रन पर 3 विकेट था। ऐसे में पहले मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाना अपने आप में बड़ी बात है। श्रेयस अय्यर को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में चुना गया था और उन्होंने पहले ही मैच में साबित कर दिया कि वे बड़ी रेस के बड़े घोड़े हैं। हालांकि, 2017 में वे बैकअप खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उनको मौका नहीं मिला था। 

    श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में 157 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया था। हालांकि, वे 171 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 345 रन पहली पारी में बनाए थे और पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 रन की बढ़त मिली थी, क्योंकि अक्षर पटेल की पांच विकेट और आर अश्विन की तीन विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 296 रन पर समेट दिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner