टी20 क्रिकेट में Shoaib Malik ने रचा इतिहास, क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शनिवार को रंगपुर राइडर्स का सामना फॉर्च्यून बारिशाल से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर राइडर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। फॉर्च्यून बारिशाल ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शोएब मलिक ने 18 गेंद पर नाबाद 17 रन की पारी खेली और महमुदुल्लाह के साथ नाबाद 25 रन की साझेदारी की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को टी20 क्रिकेट के इतिहास रच दिया। वह क्रिस गेल के बाद टी20 में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। शोएब मलिक ने यह उपलब्धि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2024 के तीसरे मैच में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ हासिल की।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शनिवार को रंगपुर राइडर्स का सामना फॉर्च्यून बारिशाल से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर राइडर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। फॉर्च्यून बारिशाल ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शोएब मलिक ने 18 गेंद पर नाबाद 17 रन की पारी खेली और महमुदुल्लाह के साथ नाबाद 25 रन की साझेदारी की।
शोएब मलिक बने दूसरे बल्लेबाज
इस मैच में 7 रन बनाते हुए शोएब मलिक ने इतिहास रचा। वह टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने बनाए हैं। गेल के नाम 14,562 रन दर्ज हैं। विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। विराट कोहली ने 376 मैचों में 11,994 रन बनाए हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- क्रिस गेल - 463 मैचों में 14,562 रन
- शोएब मलिक - 525 मैचों में 13,010* रन
- कीरोन पोलार्ड - 641 मैचों में 12,454 रन
- विराट कोहली - 376 मैचों में 11,994 रन
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: तीन छक्के जड़ते ही MS Dhoni को पीछे छोड़ देंगे Rohit Sharma, इस मामले में बन जाएंगे पहले भारतीय कप्तान
टेस्ट और वनडे क्रिकेट से लिया है संन्यास
बता दें कि एशिया में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के बावजूद, शोएब मलिक ने अभी तक टी20 शतक नहीं लगाया है। शोएब मलिक ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए 124 टी-20 मैचों में 30 की औसत से 2435 रन बनाए हैं। 2009 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे शोएब मलिक ने 20 नवंबर, 2021 से पाकिस्तान के लिए क्रिकेट नहीं खेला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।