अपने 100वें मैच में शतक लगाकर विशेष क्लब में पहुंचने वाले शिखर पहले भारतीय
धवन ने अपने सौवें वनडे में शतक लगाकर दुनिया के उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गये हैं जिन्होंने सौवें मैच में शतक लगाया है।
नई दिल्ली, [रवीन्द्र प्रताप सिंह]। वांडर्रस में चल रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यहां एक बार फिर भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी असफल रही जब रोहित शर्मा मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका को दबाव नहीं बनाने दिया और स्कोरबोर्ड को लगातार गतिमान रखा। दोनों बल्लेबाजों ने लगभग 6 रन प्रति ओवर के औसत से रन बनाए। दोनों दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया।
इस विशेष क्लब में शिखर धवन हुए शामिल
शिखर धवन ने अपने सौवें वनडे मैच में शानदार शतक लगाया, इसके साथ ही अब वो दुनिया के उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गये हैं जिन्होंने सौवें मैच में शतक लगाया है। शिखर धवन इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी और उसके बाद इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और भारत का 1-1 खिलाड़ी शामिल है।
गार्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)
क्रिस केन्यर्स (न्यूजीलैंड)
मोहम्मद युसुफ (पाकिस्तान)
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
कुमार संगाकारा (श्रीलंका)
मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड)
रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज)
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
शिखर धवन (भारत)
ऐसे मनाया 100वें मैच का जश्न
अपना सौवां वनडे खेल रहे शिखर धवन ने शानदार शतक लगाया। इस सीरीज में गब्बर का काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है आज पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में जल्दी से गिरने के बाद गब्बर ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए 99 गेंदों पर अपने करियर का 13वां शतक लगाया।
द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रही है गब्बर की धमक
दक्षिण अफ्रीका में चल रही मौजूदा सीरीज में गब्बर का बल्ला खूब चला है। इस सीरीज में अबतक 4 मैचों की 4 पारियों में गब्बर ने 269 रन बनाए है। इसमें उन्होंने अब तक एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। इस सीरीज़ के पहले वनडे मैच में वो 35 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। सेंचुरियन में खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने नाबाद 51 रन की पारी खेली और केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में भी गब्बर ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।