Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिखर धवन ने U19 वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत की तरफ से लगाए हैं सबसे ज्यादा इतने शतक

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 03 Feb 2022 06:04 PM (IST)

    अंडर 19 वर्ल्ड कप के एक सीजन में साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शिखर धवन टाप पर हैं। शिखर धवन ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन शतक लगाए हैं।

    Hero Image
    2004 अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान धवन बल्लेबाजी करते हुए (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पहुंच चुकी है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान यश ढुल की शानदार 110 रन की शतकीय पारी के दम पर भारत ने फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की। यश ढुल बतौर कप्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने तो वहीं एक बल्लेबाज ही हैसियत से इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले वो 13वें बल्लेबाज बने। अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से अब तक जिन 13 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं उनमें से एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की तरफ से अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक शिखर धवन के नाम

    अंडर 19 वर्ल्ड कप के एक सीजन में साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शिखर धवन टाप पर हैं। शिखर धवन ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन शतक लगाए हैं। धवन के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने एक-एक शतक लगाए हैं। शिखर धवन ने ये कमाल साल 2004 अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान किया था। 

    इस साल अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में किया गया था। वो इस सीजन में इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और कुल 505 रन बनाए थे। इस सीजन में उन्होंने 84.16 की औसत से इतने रन बनाए थे साथ ही उन्होंने तीन शतक और एक अर्दशतक लगाया था। उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से उन्हें प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला था, लेकिन इस साल ये खिताब पाकिस्तान ने जीता था। भारत को सेमीफाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। 

    अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से अब तक शतक लगाने वाले खिलाड़ी-

    रतिंदर सोढ़ी

    रवनीत रिकी

    मनविंदर बिसला

    चंदन मदनी

    शिखर धवन (तीन शतक)

    चेतेश्वर पुजारा

    विराट कोहली*

    उन्मुक्त चंद*

    ऋषभ पंत

    शुभमन गिल

    मनजोत कालरा

    यशवी जायसवाल

    यश ढुल*

    इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, उन्मुक्त चंद  और यश ढुल ने बतौर कप्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप में शतक लगाए हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner