Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy Final में चमका स्टार ऑलराउंडर, अर्धशतक जड़कर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 04:09 PM (IST)

    टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एकबार फिर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पिछले साल वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के बाद फाइनल में तूफानी अर्धशतक जड़ दिया। आईपीएल से पहले शार्दुल ने बल्ले से यह कमाल कर हर किसी को टेंशन में डाल दिया है।

    Hero Image
    Shardul Thakur ने तूफानी अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एकबार फिर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पिछले साल वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के बाद फाइनल में तूफानी अर्धशतक जड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल से पहले शार्दुल ने बल्ले से यह कमाल कर हर किसी को टेंशन में डाल दिया है। मुंबई बनाम विदर्भ के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने 37 गेंदों पर पचास रन बनाए। उन्होंने इस तूफानी पारी से चयनकर्ता को अपना काबिलियत का नजारा पेश कर दिया है।

    Shardul Thakur ने तूफानी अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा

    दरअसल, विदर्भ के खिलाफ मुंबई टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लंच तक टीम ने 109 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ के स्पिन गेंदबाजों की जमकर खबर ली। शार्दुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12वीं फिफ्टी जड़ी। उन्होंने शम्स मुलानी के साथ मिलकर 43 रन बनाए। 8वें विकेट के लिए तनुष कोटियन के साथ 22 रन की साझेदारी की।

    यह भी पढ़ें: Yusuf Pathan की राजनीति में हुई एंट्री, तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा का बनाया उम्मीदवार; यहां से लड़ेंगे चुनाव

    रणजी ट्रॉफी: मुंबई ने पहली पारी में बनाए 224 रन

    पहले बैटिंग करते हुए मुंबई टीम ने पहली पारी 46 रन बनाए। भूपिन 37 रन बनाए। कप्तान अंजिक्य रहाणे 6 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शार्दुल ठाकुर ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। विदर्भ टीम की तरफ से हर्ष दुबे और यश ठाकुर को 3-3 विकेट झटके, जबकि उमेश यादव को 2 सफलता मली।