Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babar Azam के अनचाहे रिकॉर्ड की इंग्‍लैंड के खिलाड़ी ने उड़ाई खिल्‍ली, पाक क्रिकेटर हुए शर्मसार

    इंग्‍लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्‍स ने सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तान के सुपरस्‍टार बाबर आजम की खिल्‍ली उड़ाई है। बिलिंग्‍स ने पीएसएल 2025 में अनचाहे रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए बाबर आजम का मजाक बनाया है। बता दें कि बाबर आजम ने 47 गेंदों में अर्धशतक जमाया जो कि पीएसएल 2025 का सबसे धीमा पचासा बना। सैम बिलिंग्‍स ने जानें कैसे बाबर का मजाक बनाया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 15 May 2025 11:01 AM (IST)
    Hero Image
    बाबर आजम का सैम बिलिंग्‍स ने उड़ाया मजाक

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के सुपरस्‍टार बाबर आजम का इंग्‍लैंड के सैम बिलिंग्‍स ने ऑनलाइन मजाक उड़ाया है। बिलिंग्‍स ने दो अलग रिकॉर्ड्स का जिक्र करते हुए बाबर आजम की खिल्‍ली उड़ाई।

    दरअसल, सैम बिलिंग्‍स ने एक फोटो अपने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर किया, जिसमें बताया गया कि पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 में सबसे तेज और सबसे धीमा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़‍ियों के नाम दिखाए गए।

    सैम बिलिंग्‍स ने पीएसएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक जमाया। उन्‍होंने 19 गेंदों में पचास रन का स्‍कोर पार किया। वहीं, बाबर आजम के नाम सबसे धीमा अर्धशतक जड़ने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। बाबर ने 47 गेंदों में पचास का स्‍कोर पार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर आजम का अनचाहा रिकॉर्ड

    याद दिला दें कि लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्‍व करने वाले सैम बिलिंग्‍स ने क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के खिलाफ केवल 19 गेंदों में अर्धशतक जमाया और वो पीएसएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बने। वहीं, पेशावर जल्‍मी के लिए खेलते हुए बाबर आजम ने इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 47 गेंदों में पचासा पूरा किया।

    इंस्‍टाग्राम पर एक क्रिकेट पेज ने दोनों अलग रिकॉर्ड्स का पोस्‍ट शेयर किया, जिसे सैम बिलिंग्‍स ने दोबारा शेयर करके बाबर आजम का मजाक उड़ाया। कमेंट बॉक्‍स में यूजर्स ने बाबर आजम की क्‍लास लगाने से परहेज नहीं किया।

    पीएसएल की वापसी

    बता दें कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक्‍वी ने मंगलवार को घोषणा की है कि पीएसएल 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई को होगी और 25 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

    नक्‍वी ने अपने एक्‍स पर लिखा, 'पीएसएल वहां से शुरू होगा, जहां रुका था। 6 टीमें, कोई डर नहीं। तैयार रहिए 17 मई से 8 रोमांचक मैचों के लिए। फाइनल मुकाबला 25 को खेला जाएगा। सभी टीमों को शुभकामनाएं।'

    यह भी पढ़ें: 'फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे,' रोने लगे टॉम करन, दुबई लौटे PSL स्टार ने सुनाई डर के माहौल की आपबीती

    इसलिए निलंबित हुआ पीएसएल

    याद हो कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच सीमा तनाव बढ़ने के कारण पाकिस्‍तान सुपर लीग को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था। बहरहाल, दोबारा शुरू होने वाले पीएसएल का कार्यक्रम और स्‍थान अब तक तय नहीं है, लेकिन इसकी घोषणा जल्‍द हो सकती है।

    पीएसएल का आयोजन पाकिस्‍तान में होगा और फ्रेंचाइजी की नजरें टूर्नामेंट को जल्‍द से जल्‍द खत्‍म करने पर लगी हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक पीएसएल ने फ्रेंचाइजी और प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक की, जिसमें आगामी मैचों के लिए संभावित तारीख और स्‍थानों पर बातचीत हुई।

    पीएसएल की प्रमुख चिंता है विदेशी खिलाड़‍ियों का वापस नहीं आना। इससे टीम संतुलन पर असर पड़ सकता है। पीसीबी कोशिश कर रहा है कि टीमों में अंतर कम करने के लिए वैकल्‍पिक खिलाड़‍ियों का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।

    बांग्‍लादेश दौरा खतरे में

    बता दें कि बांग्‍लादेश को मई के अंत में पाकिस्‍तान दौरे पर जाना है। पीएसएल का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा और इसी दिन बांग्‍लादेश को पाकिस्‍तान दौरे पर अपना पहला मैच खेलना है। बांग्‍लादेश को पाकिस्‍तान दौरे पर 25 मई से 3 जून तक मैच खेलना है।

    यह भी पढ़ें: 'मैं भारत में खेल सकता हूं', Mohammad Amir ने IPL में खेलने के दिए संकेत, PSL से तुलना पर कही बड़ी बात