Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs IND: Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया नया मुकाम, दो पाकिस्तानी दिग्गजों को छोड़ा पीछे

    सर्वकालिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में कोहली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक और जावेद मियांदाद से आगे निकल गए हैं। कोहली टेस्ट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में महान वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया था। कोहली सर्वकालिक टेस्ट रन बनाने वाली लिस्ट में 19वें स्थान पर हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 04 Jan 2024 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया नया मुकाम। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सर्वकालिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में पाकिस्तान के दो महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। केप टाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में अपनी पारी के दौरान कोहली 19वें सर्वकालिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वकालिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में कोहली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक और जावेद मियांदाद से आगे निकल गए हैं। कोहली टेस्ट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में महान वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया था।

    इंजमाम और मियांदाद को छोड़ा पीछे

    बता दें कि इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मैचों में 49.60 की औसत से 8,830 रन बनाए हैं। इस दौरान 46 अर्धशतक और 25 शतक जड़े। वहीं, मियांदाद ने 124 टेस्ट मैचों में 52.57 के औसत से 8,832 रन बनाए, जिसमें 43 अर्द्धशतक और 23 शतक शामिल हैं।

    कोहली ने बनाए हैं 29 टेस्ट शतक

    विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैच में 49.36 की औसत और 54.51 की औसत से 8,836 रन बना चुके हैं। इस दौरान 29 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं। कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन हैं। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं। सचिन ने 15921 रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें- SA vs IND: 11 गेंदों में तहस-नहस हुई भारत की पहली पारी, लुंगी एनगिडी और रबाडा ने मचाया तहलका

    पहले दिन तेज गेंदबाजों का कहर

    गौरतलब हो कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले तेज गेंदबाजों का कहर देखनों को मिला। साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रन पर ऑल आउट हो गया। वहीं, भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट गंवा दिए हैं। पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। सभी तेज गेंदबाजों ने हासिल किए।

    यह भी पढ़ें- SA vs IND: दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों का हल्ला बोल, पहले दिन गिरे 23 विकेट; मुश्किल स्थिति में साउथ अफ्रीका