Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs BAN: वानखेड़े में Quinton de Kock का बड़ा धमाका, 22 गेंदों पर ठोके 102 रन, Adam Gilchrist का 16 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

    वानखेड़े के मैदान पर क्विंटन डिकॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बल्ले से जमकर तबाही मचाई। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 174 रन की यादगार पारी खेली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में डिकॉक के बल्ले से निकला यह तीसरा शतक है। डिकॉक ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 102 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे।

    By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 24 Oct 2023 07:05 PM (IST)
    Hero Image
    SA vs BAN: क्विंटन डिकॉक ने एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीQuinton De Kock SA vs BAN: वानखेड़े के मैदान पर क्विंटन डिकॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बल्ले से जमकर तबाही मचाई। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 174 रन की यादगार पारी खेली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में डिकॉक के बल्ले से निकला यह तीसरा शतक है। डिकॉक ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 102 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिकॉक ने मचाई बल्ले से तबाही

    कप्तान टेंबा बावुमा के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को क्विंटन डिकॉक ने एकदम सही ठहराया। डिकॉक शुरुआत से ही लय में दिखाई दिए और उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। विकेटकीपर बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए विश्व कप 2023 में अपना तीसरा शतक पूरा किया।

    सेंचुरी जमाने के बाद डिकॉक ने अपना विकराल रूप धारण किया और जमकर चौके-छक्कों की बारिश। डिकॉक ने 140 गेंदों पर 174 रन की यादगार पारी। डिकॉक ने अपनी इस पारी के दौरान 15 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जमाए।

    एडम गिलक्रिस्ट का तोड़ा रिकॉर्ड

    क्विंटन डिकॉक ने बतौर विकेटकीपर 50 ओवर के वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डिकॉक ने 174 रन की दमदार पारी खेलने के साथ ही एडम गिलक्रिस्ट के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है। गिलक्रिस्ट ने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में 149 रन की पारी खेली थी।

    यह भी पढ़ेंWorld Cup 2023: वर्ल्ड क्रिकेट में उदय हुआ है Afghanistan का सूरज, दुनिया जीतने निकले हैं ये युवा लड़ाके

    डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

    क्विंटन डिकॉक ने एक वर्ल्ड कप में तीन सेंचुरी जमाने के साथ ही एबी डिविलियर्स को भी पछाड़ दिया है। साउथ अफ्रीका की ओर से एक विश्व कप में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अब डिकॉक के नाम हो गया है। डिविलियर्स ने साल 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप में 2 शतक लगाए थे।