IND vs PAK: छोटी सी पारी में रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, तोड़ दिया महान बल्लेबाज का ये खास रिकॉर्ड
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट ने टूर्नामेंट में अब तक खेल 29 मैच की 27 पारियों में 1146 रन बनाए हैं। इस दौर किंग कोहली की औसत 71.62 की और स्ट्राइक रेट 130.67 की रही है। टी20 विश्व कप में विराट अब तक 14 फिफ्टी ठोक चुके हैं। टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89 रन है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मुकाबले में आज भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से हो रही है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। विराट ने जहां 3 गेंदों पर 4 रन बनाए तो वहीं रोहित ने 12 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। अपनी इस छोटी सी पारी में रोहित ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा अब टी20 विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। महेला ने टी20 विश्व कप के 31 मैच की 31 पारियों में 39.07 की औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया था।
वहीं रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में अब तक 41 मैच खेले हैं। इस दौरान 38 पारियों में उन्होंने 1028 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की औसत 35.44 की और स्ट्राइक रेट 128.17 रही है। टी20 विश्व कप में रोहित के नाम 10 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 79 रन है।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: Rishabh Pant ने भारत की नैया डुबोई, पाकिस्तान के खिलाफ मिले 3 जीवनदान का भी नहीं उठा सके फायदा
विराट हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट ने टूर्नामेंट में अब तक खेल 29 मैच की 27 पारियों में 1146 रन बनाए हैं। इस दौर किंग कोहली की औसत 71.62 की और स्ट्राइक रेट 130.67 की रही है। टी20 विश्व कप में विराट अब तक 14 फिफ्टी ठोक चुके हैं।
टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89 रन है। टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में चौथे पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल और 5वें पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं।
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली: 1146 रन
रोहित शर्मा: 1028 रन
महेला जयवर्धने: 1016 रन
क्रिस गेल: 965 रन
डेविड वॉर्नर: 901 रन
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: नसीम शाह ने भारत को रुलाया, अरमानों पर फेर दिया पानी,विराट कोहली भी कुछ नहीं कर पाए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।