Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AFG: कप्तान Rohit Sharma ने T20I में रचा इतिहास, MS Dhoni के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर खास क्लब में मारी धांसू एंट्री

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 10:00 AM (IST)

    भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। भारत ने 26 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से जीत करके सीरीज अपने नाम की। रोहित ने अब तक कप्तान के तौर पर 53 मैच खेले हैं जिसमें से 41 में जीत दर्ज की है और 12 में हार का सामना किया है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma won most T20I matches as Indian Captain: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में शुभमन गिल और तिलक वर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने जीती सीरीज

    इस बीच भारत ने 26 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से जीत करके सीरीज अपने नाम की। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे Shivam Dube ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली। इस मैच में जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने कई अहम रिकॉर्ड अपने नाम किए।

    रोहित ने की धोनी की बराबरी

    रोहित शर्मा Rohit Sharma ने इस मैच में जीत के साथ एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा ने टी20 मैच जीतने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। रोहित ने टी20 के 41 मैचों में जीत दर्ज की है। रोहित ने अब तक कप्तान के तौर पर 53 मैच खेले हैं, जिसमें से 41 में जीत दर्ज की है और 12 में हार का सामना किया है।

    ये भी पढ़ें: Ind vs AFG: मोहाली में Rohit Sharma के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, शर्मनाक लिस्ट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

    धोनी का रिकॉर्ड

    इससे पहले एमएस धोनी MS Dhoni ने भारतीय कप्तान के तौर पर कुल 72 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से 41 में जीत दर्ज की है और 28 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा तीसरे नंबर पर विराट कोहली ने 50 मैच खेले हैं और 30 में जीत और 16 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

    सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने

    इसके साथ ही रोहित कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 12 टी20 सीरीज जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इसके साथ ही रोहित वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। हालांकि रोहित इस मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।   

    ये भी पढ़ें: Ind vs Afg: इंदौर में ठंड और कोहरा बनेगा Team India की अहम चुनौती, T20I में वापसी को बेताब Virat Kohli, फैंस को खूब भा रहा BCCI का ये वीडियो