Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2022: रोहित के पास वर्ल्ड कप में कोहली से आगे निकलने का मौका, केवल 3 कदम दूर हैं कप्तान

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 11:43 AM (IST)

    T20 World Cup 2022 टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास विराट कोहली से आगे निकलने का मौका है। फिलहाल सबसे ज्यादा 50 या इससे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली नंबर वन पर हैं।

    Hero Image
    T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में अब तक केवल 8 बल्लेबाज ही हैं जिन्होंने सेंचुरी लगाई है और भारत की तरफ से केवल सुरेश रैना ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में सेंचुरी है। उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी लेकिन 50 या इससे अधिक रनों की पारी की बात करें तो इसमें भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सूची में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर वन पर हैं। उन्होंने सर्वाधिक 10 बार 50 से ज्यादा रनों की पारी टी20 वर्ल्ड कप में खेली है। इस सूची में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जबकि तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम है।

    विराट से आगे निकल सकते हैं रोहित

    इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के पास मौका है कि वह 50 से ज्यादा रन बनाने के मामलों में विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं। फिलहाल उन्होंने 33 मैचों में 8 बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं और इस मामले में वह विराट से केवल दो अर्धशतक पीछे हैं।

    उनके पास उनसे आगे निकलने का मौका है। एक्टिव खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित और कोहली के अलावा केवल डेविड वॉर्नर हैं जो इस बार भी वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं। वॉर्नर ने 30 मैचों में 6 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं।

    फॉर्म में नहीं हैं रोहित शर्मा 

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भले ही इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से दो कदम दूर हैं लेकिन उनके लिए यह आसान नहीं रहने वाला है। रोहित का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी रोहित केवल 15 रन की ही पारी खेल पाए थे। रोहित के आखिरी पांच पारियों की बात करें तो उन्होंने केवल 63 रन बनाए हैं। इन पांच पारियों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो दो पारी भी है जहां वे बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे। यदि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करनी है तो रोहित का फॉर्म में आना जरूरी होगा।

    यह भी पढ़ें-इस खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी, पाकिस्तान से जीते तो जीत जाएंगे वर्ल्ड कप

    बारिश न बने बाधा इसके लिए ICC ने की है तैयारी, जानें क्या है रिजर्व डे का नियम