Rohit Sharma: बाबर आजम के इस बड़े रिकार्ड को तोड़कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया उस पर कब्जा
Ind vs Zim जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित शर्मा ने जीत हासिल करते ही एक नया वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा अब एक कैलेंडर वर्ष में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आखिरी ग्रुप मैच में 71 रन से जीत दर्ज करते हुए सुपर 12 मुकाबलों का समापन शानदार अंदाज में किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने कुल 8 अंक अर्जित किए और वो सुपर 12 में सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने वाली टीम रही साथ ही साथ ग्रुप 2 में टाप पर रही। अब भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के साथ 10 नवंबर को एडिलेड में भिड़ना है।
रोहित शर्मा ने तोड़ दिया बाबर आजम का रिकार्ड
रोहित शर्मा ने 50वें टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की और अपने इस अहम मैच में जीत भी दर्ज की। इस जीत के साथ रोहित शर्मा ने एक नया वर्ल्ड रिकार्ड भी अपने नाम पर दर्ज कर लिया। रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। इससे पहले बाबर आजम के नाम पर ये रिकार्ड दर्ज था। बाबर ने साल 2021 में कप्तान के तौर पर कुल 21 मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन अब रोहित शर्मा ने साल 2022 में 22 मैच जीतकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।
आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने केएल राहुल की 35 गेंदों पर खेली 51 रन की पारी और सूर्युकमार यादव की 25 गेंदों पर खेली नाबाद 61 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन ही बना पाई और उसे 71 रन से हार मिली। सूर्यकुमार यादव को मैन आफ द मैच चुना गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।