Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AFG: Rohit Sharma ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, डिविलियर्स भी छूटे पीछे, वॉर्नर की करी बराबरी

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 07:34 PM (IST)

    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। भारतीय कप्तान अफगानिस्तान के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ कर रहे हैं। हिटमैन ने महज 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान रोहित ने वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। वहीं वह एबी डिविलियर्स से भी आगे निकल गए हैं।

    Hero Image
    Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीRohit Sharma IND vs AFG: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। भारतीय कप्तान अफगानिस्तान के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ कर रहे हैं। हिटमैन ने महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान रोहित ने वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। वहीं, वह एबी डिविलियर्स से भी आगे निकल गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने सचिन को छोड़ा पीछे

    रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। रोहित यह मुकाम हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद महज दूसरे ही भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित विश्व कप में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रोहित ने यह मुकाम महज 19वीं पारी में हासिल किया है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने वर्ल्ड कप मे एक हजार रन पूरे करने के लिए 20 पारियां ली थीं।

    डेविड वॉर्नर की हुई बराबरी

    रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। दरअसल, वॉर्नर ने भी 50 ओवर के विश्व कप में एक हजार रन 19वीं पारी में पूरे किए थे। रोहित ने एबी डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ा है। डिविलियर्स ने भी वर्ल्ड कप में एक हजार रन 20वीं पारी में पूरे किए थे।

    गांगुली-द्रविड़ भी छूटे पीछे

    रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। गांगुली के नाम वनडे विश्व कप में 1006 रन दर्ज है, जबकि द्रविड़ ने 860 रन बनाए थे। रोहित ने दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है।