तिलकरत्ने दिलशान की दिलकश पारी, Road Safety World Series T20 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
Australia Legends vs Sri Lanka Legends ऑस्ट्रेलिया लीजेंड के खिलाफ श्रीलंका लीजेंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों दिलशान व मुनाविरा ने कमाल की बल्लेबाजी करत ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Australia Legends vs Sri Lanka Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 2022 के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड के खिलाफ श्रीलंका लीजेंड ने जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 215 रन का बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा कर दिया। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की शतकीय पारी और मुनाविरा की नाबाद 95 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में दिलशान और मुनाविरा ने टीम के लिए ओपनिंग की थी और दोनों के बीच 208 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी हुई।
तिलकरत्ने दिलशान की दिलकश पारी
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड के खिलाफ श्रीलंका लीजेंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों दिलशान व मुनाविरा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की। यही नहीं इस दौरान दिलशान ने अपना शतक भी लगाया और वो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। दिलशान ने इस मैच में 56 गेंदों पर 191.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 107 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 बेदतरीन छक्के लगाए जबकि 14 चौके भी उनके बल्ले से निकले।
इस मैच में टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज मुनाविरा की पारी भी कुछ कम नहीं रही। हालांकि वो अपना शतक लगाने से 5 रन से चूक गए, लेकिन उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट भी 150.79 का रहा। मुनावीरा ने 36 गेंदों का सामना किया और नाबाद 95 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 शानदार चौके व 2 बेहतरीन छक्के भी लगाए। इस मैच में श्रीलंका लीजेंड का एकमात्र विकेट दिलशान के रूप में गिरा और उन्हें ब्रेट ली ने क्लीन बोल्ड किया। ब्रेट ली ने 4 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट दिलशान के रूप में इस मैच में लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।