Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छक्का लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया रिषभ पंत ने, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 12 Sep 2018 10:44 AM (IST)

    रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया।

    छक्का लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया रिषभ पंत ने, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

    नई दिल्ली, जेएनएन। रिषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम में क्यों शामिल किया गया है इसकी झलक ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में देखने को मिल गई। इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच के जरिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले रिषभ ने पिछले दो टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी से टीम को निराश किया था। ओवल टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी और सिर्फ 5 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्हें जैसे ही मौका मिला उनकी धमाकेदार पारी देखने को मिल गई जिसके लिए वो जाने जाते हैं। अपनी इस पारी के बाद रिषभ ने कई रिकॉर्ड्स में अपना नाम शुमार कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवल में दम दिखाया रिषभ पंत ने

    ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी रिषभ पंत के लिए यादगार बन गया। उन्होंने दूसरी इनिंग में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतक लगाया। ये उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा। रिषभ ने अपना ये शतक 117 गेंदों का सामना करते हुए पूरा किया। इस शतकीय पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 बेहतरीन छक्के लगाए। रिषभ ने वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना ये शतक पूरा किया। अपनी इस पारी में रिषभ का वो रूप देखने को मिला जिसके लिए वो जाने जाते हैं यानी आक्रामक बल्लेबाजी करना ही उनका नैसर्गिक खेल है। रिषभ ने इस पारी में 146 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए। उन्हें आदिल राशिद ने मोइन अली के हाथों कैच आउट करवा दिया। 

    छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया रिषभ ने

    रिषभ पंत ने कितना बेखौफ होकर बल्लेबाजी की उसका पता इसी से लगता है कि जब वो 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने आदिल राशिद की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। रिषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट में चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने छक्का लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। रिषभ से पहले तीन भारतीय खिलाड़ी ये कमाल कर चुके हैं।  

    कपिल देव विरूद्ध वेस्टइंडीज, दिल्ली, वर्ष 1978-79

    इरफान पठान विरूद्ध पाकिस्तान, बैंगलुरू, वर्ष 2007-08

    हरभजन सिंह विरूद्ध न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, वर्ष 2010-11

    रिषभ पंत विरूद्ध इंग्लैंड, ओवल, वर्ष 2018

    टेस्ट में पहला शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी

    टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने के मामले में रिषभ पंत भारत के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक 20 वर्ष 342 दिन की उम्र में लगाया। इस मामले में पहले नंबर पर यानी भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक सबसे कम उम्र में लगाने वाले खिलाड़ी अजय रात्रा हैं। 

    अजय रात्रा विरूद्ध वेस्टइंडीज- 20 वर्ष 150 दिन, वर्ष 2002

    रिषभ पंत विरूद्ध इंग्लैंड- 20 वर्ष 342 दिन, वर्ष 2018

    विजय मांजरेकर विरूद्ध वेस्टइंडीज- 21 वर्ष 188 दिन, वर्ष 1959

    एशिया के बाहर शतक लगाने वाले चौथे विकेटकीपर बने रिषभ

    रिषभ पंत भारत के चौथे विकेटकीपर बने जिन्होंने एशिया के बाहर टेस्ट में शतक लगाया है। उनसे पहले सिर्फ तीन भारतीय विकेटकीपर ये कमाल कर चुके हैं। एशिया के बाहर भारत की तरफ से टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे पहले विकेटकीपर विजय मांजरेकर थे। रिषभ से ठीक पहले ये कमाल करने वाले विकेटकीपर रिद्धिमान साहा थे। एशिया से बाहर टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर ये हैं। 

    विजय मांजरेकर विरूद्ध वेस्टइंडीज 118 रन, वर्ष 1959

    अजय रात्रा विरूद्ध वेस्टइंडीज 115* रन, वर्ष 2002

    रिषभ पंत विरूद्ध इंग्लैंड 114 रन, वर्ष 2018 

    रिद्धिमान साहा विरूद्ध वेस्टइंडीज 104 रन, वर्ष 2016

    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में छठे विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी

    रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में लोकेश राहुल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी इन बल्लेबाजों ने की है। 

    लोकेश राहुल व रिषभ पंत (2018) ओवल- 204 रन

    करुण नायर व आर अश्विन (2016) चेन्नई- 181 रन

    सैयद किरमान व कपिल देव (1982) ओवल- 130 रन

    विजय हजारे व दत्तु फाइकर (1952) लीड्स- 105 रन

    दत्तु फाइकर व पॉली उमरगर (1952) चेन्नई- 104 रन

    टेस्ट की चौथी पारी में शतक लगाने वाले विकेटकीपर्स

    एडम गिलक्रिस्ट विरूद्ध पाकिस्तान (1999) 149* रन

    मोइन खान विरूद्ध श्रीलंका (1995) 117* रन

    रिषभ पंत विरूद्ध इंग्लैंड (2018) 114 रन

    मैट प्रायर विरूद्ध न्यूजीलैंड (2013) 113* रन

    ए. नॉट विरूद्ध ऑस्ट्रेलिया (1975) 106* रन

    एबी डिविलियर्स विरूद्ध भारत (2013) 103 रन

    मुस्ताफिजुर रहमान विरूद्ध भारत (2010) 101 रन

    comedy show banner