Rilee Rossouw: समरसेट के इस बल्लेबाज ने मचाया धमाल, छक्कों की लगा दी झड़ी; बना डाले कई रिकार्ड
Rilee Rossouw टी20 ब्लास्ट के क्वार्टर फाइनल मैच में समरसेट ने डर्बीशायर की टीम को 191 रनों के भारी अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में रिले रोशो ने 36 गेंदों पर 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। समरसेट और डर्बीशायर के बीच द कूपर एसोसिएट्स काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए क्वार्टर फाइनल के चौथे मुकाबलें में समरसेट ने डर्बीशायर की टीम को रिकार्ड 191 रनों के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस मैच में समरसेट के बल्लेबाज रिले रोशो ने 36 गेंदों पर 93 रन की पारी खेलकर डर्बीशायर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके जबकि 7 छक्के लगाए। उनकी बल्लेबाजी के दम पर समरसेट ने इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 265 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोशो के अलावा टाम बेंटन ने 41 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। बेंटन ने अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके लगाए।
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बीशायर की टीम केवल 74 रनों पर आलआउट हो गई और समरसेट ने यह मुकाबला 191 रनों के भारी अंतर से अपने नाम कर लिया जो रनों के मामले में इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत है।
एक ही ओवर में लगे 5 छक्के और 1 चौका
रोशो भले ही अपना शतक न पूरा कर पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से सबका मन मोह लिया। 36 गेंदों पर 93 रनों की पारी में उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके लगाए। इसमें से 5 छक्के और 1 चौके तो उन्होंने एक ही ओवर में मारे। रोशो और बेंटन ने जिस पारी की शुरुआत की थी उसे अंजाम तक पहुंचाया टाम लेमानी ने जिन्होंने 9 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 31 रन बनाए।
36 off the over 😱😱😱😱#WeAreSomerset #SOMvDER pic.twitter.com/vH9Jc7FaFF
— Somerset Cricket 🏏 (@SomersetCCC) July 9, 2022
डर्बीशायर के गेंदबाजों की लगी क्लास
समरसेट के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से डर्बीशायर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। सभी गेंदबाजों ने 12 से ज्यादा की इकानामी से गेंदबाजी की। खासतौर से मैटी मिकिएरनन ने अपने 4 ओवर में 84 रन लुटाए। लेकिन इन गेंदबाजों के बीच एक ऐसा गेंदबाज भी था जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबका दिस जीत लिया। जार्ज स्क्रीमशा ने 4 ओवर में केवल 16 रन खर्च किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।