Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ 3rd Test: वानखेड़े में Ravindra Jadeja का वन मैन शो, ईशांत-जहीर को पछाड़कर बनाया स्‍पेशल रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 03:48 PM (IST)

    IND vs NZ 3rd Test भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्‍ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। भारत की ओर से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्‍होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा ने झटके 5 विकेट। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली के अगले ही दिन शुरू हुए तीसरे टेस्‍ट में रवींद्र जडेजा का वन मैन शो देखने को मिला। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे इस टेस्‍ट जडेजा ने पंजा खोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड को भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 झटके दिए। वॉशिंगटन सुंदर ने भी जडेजा का भरपूर साथ दिया। जडेजा ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 65 रन देकर 5 शिकार किए।

    जहीर-ईशांत को पछाड़ा

    न्‍यूजीलैंड की पहली पारी में 3 विकेट लेते ही जडेजा टेस्‍ट में 5वें सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्‍होंने एक साथ 2 दिग्‍गजों को पछाड़ दिया। जडेजा अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशांत शर्मा से आगे निकल चुके हैं। जडेजा ने अपने करियर में अब तक खेले 77 टेस्‍ट की 145 पारियों में 23.96 की औसत और 2.50 की इकॉनमी से 314 विकेट चटकाए हैं।

    टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय

    • अनिल कुंबले- 619 विकेट
    • रविचंद्रन अश्विन- 533 विकेट
    • कपिल देव- 434 विकेट
    • हरभजन सिंह- 417 विकेट
    • रवींद्र जडेजा- 314 विकेट

    खास क्‍लब में शामिल हुए जडेजा

    न्‍यूजीलैंड की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने पंजा खोला। उन्‍होंने विल यंग, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, ईशा सोढ़ी और मैट हेनरी को अपने जाल में फंसाया। उन्‍होंने 45वें ओवर और 61वें ओवर में 2-2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

    जडेजा ने की बेदी की बराबरी

    वह टेस्‍ट में संयुक्‍त रूप से छठे सबसे ज्‍यादा बाद 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्‍होंने बिशन सिंह बेदी की बराबरी कर ली है। दोनों ही भारतीय क्रिकेटर्स ने टेस्‍ट में 14 बार फाइफर लिया है। इस लिस्‍ट में टॉप पर रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन ने 198 पारियों में अब तक 37 बार यह कारनामा किया है।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: Jasprit Bumrah अचानक मुंबई टेस्‍ट से हुए बाहर, जानें आखिर क्‍या हुआ? साख बचाने के लिए भारत ने उठाया ये कदम

    टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक फाइफर

    • 37*- रविचंद्रन अश्विन (198 पारी)
    • 35- अनिल कुंबले (236 पारी)
    • 25- हरभजन सिंह (190 पारी)
    • 23- कपिल देव (227 पारी)
    • 16- भागवत चन्द्रशेखर (97 पारी)
    • 14- बिशन सिंह बेदी (118 पारी)
    • 14*- रवींद्र जड़ेजा (145 पारी)

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli Dance Video: बीच मैदान विराट कोहली बने 'लखन', फैंस की बीट पर लगाए ठुमके