Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: बांग्‍लादेश सीरीज में टीम इंडिया को रिटर्न गिफ्ट देंगे Ashwin, 1-2 नहीं पूरे 7 रिकॉर्ड पर है नजर

    Updated: Tue, 17 Sep 2024 08:41 PM (IST)

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्‍ट 2 मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम जोरो-शोरो से इस सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है। टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का आज जन्‍मदिन है। ऐसे में आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे अश्विन आने वाली टेस्‍ट सीरीज में भारतीय टीम को रिटर्न गिफ्ट देना चाहेंगे।

    Hero Image
    चेन्‍नई में खेला जाएगा पहला टेस्‍ट मैच। इमेज- अश्विन एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और बांग्‍लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्‍ट 2 मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम जोरो-शोरो से इस सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है। टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का आज जन्‍मदिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच भी उनके होम ग्राउंड पर ही खेला जाएगा। ऐसे में आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे अश्विन आने वाली टेस्‍ट सीरीज में भारतीय टीम को रिटर्न गिफ्ट देना चाहेंगे। सीरीज में अश्विन 1-2 नहीं पूरे 7 रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

    निशाने पर लियोन का रिकॉर्ड

    अश्विन ने अब तक खेले 100 टेस्‍ट में 516 विकेट लिए हैं। वह टेस्‍ट में 9वें सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सीरीज में अश्विन 4 विकेट लेते ही कर्टनी वॉल्श (519) से और 15 विकेट लेते ही नाथन लियोन (530) से आगे निकल जाएंगे।

    टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट

    • मुथैया मुरलीधरन: 800 विकेट
    • शेन वॉर्न: 708 विकेट
    • जेम्‍स एंडरसन: 704 विकेट
    • अनिल कुंबले: 619 विकेट
    • स्‍टुअर्ट ब्रॉड: 604 विकेट
    • ग्लेन मैकग्रा: 563 विकेट
    • नाथन लियोन: 530 विकेट
    • कर्टनी वॉल्श: 519 विकेट
    • रविचंद्रन अश्विन: 516 विकेट

    शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ेंगे

    अश्विन ने अपने टेस्‍ट करियर में अब तक 36 बार 5 विकेट हॉल लिया है। बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में अगर अश्विन 2 बार 5 विकेट हॉल लेते हैं तो दिग्‍गज शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वॉर्न ने अपने टेस्‍ट करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिया था। ऐसे में अश्विन के पास वॉर्न को पछाड़ने का भी मौका है।

    कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते

    बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में अश्विन महान स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर घर में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। अश्विन ने भारत में अब तक 126 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 455 विकेट चटकाए हैं। दूसरी ओर अनिल कुंबले ने घर में खेले 153 इंटरनेशनल मैच में 476 शिकार किए थे। टेस्‍ट सीरीज में अगर अश्विन 22 विकेट लेते हैं तो कुंबले को पछाड़ देंगे।

    WTC में सबसे ज्‍यादा विकेट

    विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में अश्विन ने अब तक 174 शिकार किए हैं। WTC में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नाथन लियोन (187) हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में 14 विकेट लेते ही अश्विन WTC में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

    मौजूदा साइकिल में सबसे ज्‍यादा विकेट

    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भी अश्विन के पास सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है। भारतीय स्पिनर ने मौजूदा साइकिल में 42 विकेट लिए हैं। WTC 2023-25 में जोश हेजलवुड (51) सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हेजलवुड को पीछे छोड़ने के लिए अश्विन को आगामी सीरीज में 10 शिकार करने होंगे।

    ये भी पढ़ें: R Ashwin Birthday: रविचंद्रन अश्विन बने रिकॉर्ड्स के शहंशाह, लेकिन स्‍टार ऑफ स्पिनर की एक ख्‍वाहिश अब भी है अधूरी

    जहीर को पछाड़ने का मौका

    भारत और बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में जहीर खान सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्‍होंने 7 मैच की 14 पारियों में 31 विकेट लिए थे। बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट में अश्विन ने 23 विकेट झटके हैं। ऐसे में 9 विकेट अश्विन को टॉप पर पहुंचा सकते हैं।

    • जहीर खान: 31 विकेट
    • ईशांत शर्मा: 25 विकेट
    • आर अश्विन: 23 विकेट

    101वां टेस्‍ट मैच

    अश्विन ने अपने करियर में 100 टेस्‍ट खेले हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए मैदान में उतरते ही अश्विन 100 से ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने वाले 14वें भारतीय प्‍लेयर बन जाएंगे।

    • सचिन तेंदुलकर: 200 टेस्‍ट
    • राहुल द्रविड़: 163 टेस्‍ट
    • वीवीएस लक्ष्‍मण: 134 टेस्‍ट
    • अनिल कुंबले: 132 टेस्‍ट
    • कपिल देव: 131 टेस्‍ट
    • सुनील गावस्‍कर: 125 टेस्‍ट
    • दिलीप वेंगसरकर: 116 टेस्‍ट
    • सौरव गांगुली: 113 टेस्‍ट
    • विराट कोहली: 113 टेस्‍ट
    • ईशांत शर्मा: 105 टेस्‍ट
    • हरभजन सिंह: 103 टेस्‍ट
    • चेतेश्‍वर पुजारा: 103 टेस्‍ट
    • वीरेंद्र सहवाग: 103 टेस्‍ट
    • आर अश्विन: 100 टेस्‍ट

    ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin Birthday: प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद तो पेसर से स्पिनर बने अश्विन, कभी इंजीनियर और ओपनर भी रहे