IND vs BAN 1st Test: शतकीय पारी के बाद गेंदबाजी में भी छाए Ravichandran Ashwin, तोड़ा ईशांत शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच चेपॉक में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। पहली पारी में शतक लगाने वाले अश्विन ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट चटका दिए हैं। ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच चेपॉक में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। पहली पारी में शतक लगाने वाले अश्विन ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट चटका दिए हैं।
ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
अब तक झटके हैं 26 विकेट
- अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले 7 टेस्ट की 13 पारियों में 26* विकेट चटकाए हैं।
- इस दौरान उनकी औसत 27.23 की और इकॉनमी 3 की रही है।
- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जहीर खान हैं।
- जहीर ने 7 टेस्ट की 14 पारियों में 31 विकेट अपने नाम किए थे।
- इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ईशांत शर्मा हैं। ईशांत के नाम 7 टेस्ट की 13 पारियों में 25 विकेट हैं।
- बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अश्विन के पास जहीन खान को पीछे छोड़ने का मौका है।
बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
- जहीर खान: 31 विकेट
- आर अश्विन: 26 विकेट
- ईशांत शर्मा: 25 विकेट
- उमेश यादव: 22 विकेट
- इरफान पठान: 18 विकेट
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: Ashwin और Jadeja ने तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर-जहीर खान को छोड़ा पीछे
पहली पारी में जड़ा था शतक
पहली पारी में अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला था, हालांकि उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। भारत की पहली पारी में अश्विन ने 133 गेंदों पर 113 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए थे। अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच 199 रनों की साझेदारी हुई थी। यह अश्विन के टेस्ट करियर का छठा शतक था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।