Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy: मुंबई ने 725 रन से उत्तराखंड को हराकर बना डाला वर्ल्ड रिकार्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 12:41 PM (IST)

    Mumbai vs Uttarakhand 2nd Quarter-Final रणजी ट्राफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई का सामना उत्तराखंड के साथ हुआ। इस मैच में मुंबई ने 725 रन से जीत दर्ज की और नया वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला।

    Hero Image
    मुंबई रणजी टीम के कप्तान पृथ्वी शा (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Mumbai vs Uttarakhand, 2nd Quarter-Final: रणजी ट्राफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई का सामना उत्तराखंड के साथ हुआ। इस मैच में मुंबई ने 725 रन से जीत दर्ज की और नया वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी टीम ने इतने बड़े रनों के अंतर से अब तक जीत दर्ज नहीं की थी। पृथ्वी शा की कप्तानी में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई की टीम ने बना डाला रिकार्ड और सेमीफाइनल में पहुंची

    मुंबई की टीम इस मैच में पूरी तरह से उत्तराखंड पर हावी नजर आई और पहली पारी में इस टीम ने सुवेद पारकर के 252 रन यानी दोहरे शतक और सरफराज खान की 153 रन की पारी के दम पर 8 विकेट पर 647 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। पहली पारी में शम्स मुलानी ने भी शानदार योगदान दिया और 59 रन बनाए। वहीं उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 114 रन पर आल आउट हो गई। पहली पारी में मुंबई की तरफ से शम्स मुलानी ने शानदार 5 विकेट लिए। इस तरह से मुंबई को पहली पारी में 533 रन की बढ़त मिली। 

    इसके बाद एक बार फिर से मुंबई ने दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल के 130 रन की शतकीय पारी साथ ही कप्तान पृथ्वी शा के 72 रन और आदित्य तारे के 57 रन की पारी के दम पर 3 विकेट पर 261 रन बनाए। इसके बाद मुंबई को कुल 794 रन की बढ़त मिली और उत्तराखंड को जीत के लिए 795 रन का टारगेट मिला। दूसरी पारी में इसके बाद उत्तराखंड की टीम मुंबई की गेंदबाजी के सामने धराशाई हो गई और पूरी टीम 69 रन पर आलआउट हो गई। इस तरह से मुंबई को 725 रन के अंतर से रिकार्ड जीत हासिल हुई।