Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy: सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने डेब्यू पर ही जड़ा दोहरा शतक, बने ऐसा करने वाले 16वें भारतीय

    Ranji Trophy सौराष्ट्र के बल्लेबाज ने डेब्यू मैच पर ही धमाकेदार पारी खेली है। उन्होंने असम के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर भारत के 16वें खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया है जो डेब्यू पर ऐसा कर चुके हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Thu, 15 Dec 2022 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    Ranji Trophy: डेब्यू पर जडा जय गोहित ने दोहरा शतक (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    मनन वया अहमदाबाद: सौराष्ट्र के बल्लेबाज जय गोहिल ने अपने रणजी डेब्यू पर ही दोहरा शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में असम के खिलाफ अपनी पहली पारी में 227 रन बनाए। इसके साथ ही वह रणजी में डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले भारत के 16वें और सौराष्ट्र के पहले खिलाड़ी बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोहिल की शानदार पारी

    जय गोहिल ने अपनी पारी के दौरान 247 गेंदों का सामना करते हुए 92.28 की स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए। उन्होंने कुल 32 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि 69 सिंगल्स और 9 डबल्स के माध्यम से यह रन बनाए।

    गोहिल की बल्लेबाजी से मजबूत सौराष्ट्र

    जय गोहिल की शानदार पारी के दम पर सौराष्ट्र ने असम की 286 रन के जवाब में अच्छा स्कोर बनाया और 100 से ज्यादा रन की लीड ले चुकी है। खबर लिखे जाने तक सौराष्ट्र ने 116 रन की बढ़त ले ली है। सौराष्ट्र ने असम को 286 रनों पर आउट करने के बाद पहली पारी में 492 रन का स्कोर खड़ा किया। 

    हार्विक देसाई के साथ 276 रन की साझेदारी

    असम के 286 रन के जवाब में सौराष्ट्र को 27 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा था, लेकिन दूसरे विकेट के लिए जय ने हार्विक के साथ 276 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हार्विक ने 196 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके लगाए। गुजरात के भावनगर में 13 दिसंबर 2000 के जन्मे गोहिल ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत 28  नवंबर 2022 को तमिलनाडु के खिलाफ किया था।