Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने U14 टूर्नामेंट में बनाए 681 रन, 2 दोहरे शतक ठोककर मचाई सनसनी

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 18 Feb 2020 07:46 PM (IST)

    महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने अंडर 14 ग्रुप वनडे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर दो दोहरे शतक ठोके हैं।

    राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने U14 टूर्नामेंट में बनाए 681 रन, 2 दोहरे शतक ठोककर मचाई सनसनी

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। छोटी सी उम्र में समित ने बड़ा काम किया है। अंडर 14 ग्रुप वनडे टूर्नामेंट में समित द्रविड़ ने दमदार प्रदर्शन कर दो दोहरे शतक ठोककर सनसनी मचा दी है। जूनियर क्रिकेट में समित द्रविड़ किसी मंझे हुए खिलाड़ी की तरह नज़र आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 14 साल के समित द्रविड़ ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। सोमवार को उन्होंने दो महीने के अंदर-अंदर दूसरा दोहरा शतक ठोका है। समित द्रविड़ इस समय U-14 BTR Shield मैच अपनी टीम माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेल रहे हैं। Sri Kumaran की टीम के खिलाफ उन्होंने दूसरा वनडे क्रिकेट का दूसरा शतक ठोका है।

    5 मैचों में 3 शतक समित के नाम

    समित द्रविड़ ने 204 रन की पारी 33 चौके-छक्कों के साथ खेली, जिसकी मदद से उनकी टीम माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने 3 विकेट खोकर 377 रन का स्कोर खड़ा किया। इतना ही नहीं, समित द्रविड़ ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया और 2 विकेट अपने नाम किए। इसी के दम पर टीम को 267 रन से जीत मिली। 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए Sri Kumaran की टीम 110 रन पर ढेर हो गई।

    पिछले करीब दो महीने में समित द्रविड़ ने 5 मैच अपनी टीम के लिए खेले हैं, जिसमें 681 रन उन्होंने बनाए हैं। इस दौरान राहुल द्रविड़ के बेटे के बल्ले से दो दोहरे शतक, 1 शतक और एक अर्धशतक निकला है। इतना ही नहीं, 227 के औसत से रन बनाने वाले समित द्रविड़ ने गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वहीं, अगर पहले दोहरे शतक की बात करें तो उन्होंने 144 गेंदों में 211 रन बनाए, जबकि दूसरा दोहरा शतक समित ने 146 गेंदों में बनाया। वहीं, उनके छोटे भाई अनवय द्रविड़ थोड़े कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner