Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs SL: Prabath Jayasuriya का चला सिक्‍का, रवींद्र जडेजा के खास क्‍लब में मिल गई एंट्री

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 07:50 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्‍ट गकेबरहा में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का चौथा दिन है। साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 317 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने उम्‍दा गेंदबाजी की। उन्‍होंने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 1 शिकार किया। साथ ही दूसरी पारी में 34 ओवर में 129 रन खर्च 5 विकेट अपने नाम किए।

    Hero Image
    प्रभात जयसूर्या ने खोला पंजा। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का चौथा दिन है। साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 317 रन पर सिमट गई।

    श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्‍होंने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 1 शिकार किया। साथ ही दूसरी पारी में 34 ओवर में 129 रन खर्च 5 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही प्रभात जयसूर्या ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 बार ले चुके हैं 5 विकेट हॉल

    प्रभात जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट में 10 या उससे ज्‍यादा बार पांच विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के 10वें बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं। पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में सबसे अधिक पांच विकेट हॉल (34) हैं। न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी (20) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (19) इस लिस्‍ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

    जडेजा ने 15 बार खेला है पंजा

    टेस्‍ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले लेफ्ट ऑर्म स्पिनर की लिस्‍ट में इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड (17), भारत के रवींद्र जडेजा (15), तैजुल इस्लाम (15), भारत के बिशन सिंह बेदी (14), इंग्लैंड के मोंटी पनेसर (12) और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (10) भी शामिल हैं।

    हाल ही में 100 विकेट पूरे किए

    इससे पहले जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज भी बने थे। वह डरबन के किंग्समीड में प्रोटियाज के खिलाफ अपने 17वें टेस्ट में इस मुकाम पर पहुंचे थे। चार्ल्स टर्नर, सिडनी बार्न्स, चार्ली ग्रिमेट और यासिर शाह भी अपने 17वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: दूसरे टेस्‍ट में हार के बाद फूटा Sunil Gavaskar का गुस्‍सा! बोले- होटल के कमरों में...

    प्रभात जयसूर्या के 5 विकेट

    प्रभात ने सबसे पहले टोनी डी जोरजी को अपना शिकार बनाया। टोनी ने 38 गेंदों पर 19 रन बनाए। इसके बाद उन्‍होंने रयान रिकेलटन (24) को LBW आउट किया। 72वें ओवर में उन्‍होंने कप्‍तान टेम्बा बावुमा को 66 के स्‍कोर पर बोल्‍ड किया। इसके उन्‍होंने डेविड बेडिंघम और मार्को यानसेन को कैच आउट कराया।

    ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए बुरे सपने से कम नहीं रहा 8 दिसंबर, एक ही दिन में हार गई 3 मैच; ऑस्‍ट्रेलिया ने 2 बार चटाई धूल