Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 रन पर फुल टीम ऑलआउट, सात बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता, 4 गेंद में चेज हुआ टारगेट, ऐसा मैच नहीं देखा होगा

    Lowest Scoring Match South East Asian Games 2023 Philippines Women vs Thailand Women फिलीपींस और थाइलैंड की महिला टीम के बीच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। जहां फिलीपींस की टीम महज 9 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस लक्ष्य को थाइलैंड ने मात्र 4 गेंद में हासिल कर लिया।

    By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 03 May 2023 03:32 PM (IST)
    Hero Image
    Philippines vs Thailand Womens T20 match- Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड्स आए दिन बनते और टूटते रहते हैं। कभी बल्लेबाज का बोलबाला रहता है, तो कभी गेंदबाज गेंद से कहर बरपाते हैं। रिकॉर्ड्स को बनते हुए आपने खूब देखे होंगे, लेकिन क्या कभी किसी टीम को महज 9 रन के स्कोर पर ऑलआउट होते हुए देखा है? चौंकिए मत, क्योंकि यह स्कोर किसी घरेलू मैच में नहीं, बल्कि एक इंटरनेशनल मुकाबले में बना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 रन पर सिमटी पूरी टीम

    दरअसल, थाइलैंड और फिलीपींस की महिला टीम के बीच यह इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। टी-20 मुकाबले में फिलीपींस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। चार बल्लेबाजों ने 2-2 रन बनाए, तो एक रन अतिरिक्त के तौर पर आया। थाइलैंड की ओर से थिपाचा पुथवोंग ने कहर बरपाते हुए चार विकेट अपने नाम किए, जबकि ओनिका कामचोमफु ने तीन विकेट झटके।

    लखनऊ के कप्तान KL Rahul हुए IPL 2023 से बाहर, WTC Final में भी खेलने पर मंडरा रहा खतरा

    4 गेंद में चेज हुआ टारगेट

    थाइलैंड की टीम फिलीपींस से मिले 10 रनों के लक्ष्य को महज चार गेंद में हासिल कर लिया। थाइलैंड की ओर से पारी का आगाज कप्तान नानापट कोंचरोनेकाई और नत्थाकन चंथम ने किया। एलेक्स स्मिथ के पहले ही ओवर में दोनों ने मिलकर मैच खत्म कर दिया। नानापट ने 2 गेंद का सामना करते हुए 3 रन बनाए, तो नत्थाकन ने एक चौके समेत 6 रन जड़े।

    मालदीव के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

    महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे न्यूनतम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड मालदीव की टीम के नाम है। मालदीव एक बार बांग्लादेश और एक बार रवांडा के खिलाफ 6 रन पर ढेर हो चुकी है। वहीं, नेपाल के खिलाफ खेलते हुए मालदीव की पूरी टीम महज 8 रन पर सिमट गई थी। इस शर्मनाक लिस्ट में अब फिलीपींस का नाम भी जुड़ गया है।