Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैट कमिंस एक पारी में 5 विकेट लिए बिना टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2019 08:36 PM (IST)

    Ashes 2019 पैट कमिंस ने एशेज 2019 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिया।

    पैट कमिंस एक पारी में 5 विकेट लिए बिना टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ashes 2019: एशेज 2019 ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के लिए काफी अच्छा बीता और उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के लिए एक शानदार तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई। कमिंस के लिए ये एशेज यागदार बन गया क्योंकि इसके जरिए उन्होंने 41 वर्ष पुराने एक रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करा लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशेज 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर कमिंस ने बना दिया नया रिकॉर्ड

    ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एशेज 2019 में काफी अच्छी गेंदबाजी की और पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 29 विकेट लिए। कमाल की बात ये रही की उन्होंने एक बार भी इस टेस्ट सीरीज की किसी पारी में पांच विकेट नहीं लिए। यानी किसी पारी में पांच विकेट लिए बगैर वो किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इसके लिए 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया के ही वेनी क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने भारत के खिलाफ किसी पारी में पांच विकेट लिए बगैर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए थे। अब मैट कमिंस ने क्लार्क को पीछे छोड़ दिया और ये रिकॉर्ड  अपने नाम पर कर लिया। 

    Most wickets in a Test series without a 5-fer:

    -29 PAT CUMMINS v Eng in Eng 2019

    -28 Wayne Clark v Ind in Aus 1977/78

    -27 Joel Garner v Eng in WI 1985/86

    -27 Malcolm Marshall v Eng in WI 1985/86

    -26 Joel Garner v Eng in Eng 1980

    -26 Stuart Clark v Eng in Aus 2006/07

    एशेज 2019 में पैट कमिंस का प्रदर्शन 

    एशेज 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ पैट कमिंस ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में कुल 29 विरोधी बल्लेबाजों का विकेट हासिल किया। इस दौरान उन्होंने 211 ओवर फेंके और कुल 569 रन दिए। उन्होंने कुल 61 ओवर मेडन भी फेंके। इस टेस्ट सीरीज की एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट रहा जबकि एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 103 रन देकर 7 विकेट रहा। पैट कमिंस ने काफी शानदार इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की और ये 2.69 का रहा। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें