Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs PAK: 28 साल से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीत को तरस रहा पाकिस्तान, क्या इस बार खत्म होगा सूखा? शान मसूद बदलना चाहेंगे इतिहास

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 08:21 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कुछ खास नहीं रहा है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में पाकिस्तान कंगारू सरजमीं पर एक जीत के लिए 28 साल से तरस रहा है। पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में आखिरी जीत साल 1995 में नसीब हुई थी। इसके बाद से जीत तो छोड़िए पाकिस्तान टीम एक भी टेस्ट मैच ड्रॉ तक नहीं करा सकी है।

    Hero Image
    PAK vs AUS: पाकिस्तान को 28 साल से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीत नसीब नहीं हुई है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार यानी 14 दिसंबर से पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की ओर से आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। बतौर टेस्ट कप्तान शान मसूद पहली बार पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। मसूद के लिए कंगारू धरती पर टीम की नैया को पार लगाना आसान नहीं होगा। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर आखिरी टेस्ट साल 1995 में जीता था।

    28 साल से जीत को तरस रहा पाकिस्तान

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कुछ खास नहीं रहा है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में पाकिस्तान कंगारू सरजमीं पर एक जीत के लिए 28 साल से तरस रहा है। पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में आखिरी जीत साल 1995 में नसीब हुई थी। इसके बाद से जीत तो छोड़िए पाकिस्तान टीम एक भी टेस्ट मैच ड्रॉ तक नहीं करा सकी है।

    ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान का रिकॉर्ड

    पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर साल 1996 से लेकर अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस सभी 14 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 28 साल में पाकिस्तान की टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है।

    यह भी पढ़ेंWC 2023 में धांसू प्रदर्शन का मिलेगा Mohammed Shami को इनाम, अर्जुन अवॉर्ड से किए जा सकते हैं सम्मानित; BCCI ने सरकार से की खास गुजारिश

    प्लेइंग 11 में दो नए चेहरे

    पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। ग्यारह सदस्यीय टीम में पाकिस्तान ने दो नए चेहरों को जगह दी है। आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करते हुए नजर आएंगे।

    जमाल और शहजाद तेज गेंदबाज हैं और दोनों ही अपनी रफ्तार से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में दम करना चाहेंगे। घरेलू क्रिकेट में शहजाद और जमाल का प्रदर्शन कमाल का रहा है, जिसके बूते उनको टेस्ट टीम में मौका दिया गया है।