Bismah Maroof-Ayesha Naseem ने खेली ताबड़तोड़ पारियां, पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
Pakistan highest score at T20 World Cup बिस्माह मरूफ और आयेशा नसीम की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 149/4 का स्कोर बनाया। यह पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और पाकिस्तान महिला के बीच रविवार को केप टाउन में महिला टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तान बिस्माह मरूफ (68*) व आयेशा नसीम (43*) की उम्दा पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 149/4 का स्कोर बनाया।
पाकिस्तान ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया। पाकिस्तान महिला टीम ने भारत के खिलाफ और महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पाकिस्तान को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान बिस्माह मरूफ और आयेशा नसीम ने अहम भूमिका निभाई।
बिस्माह-आयेशा ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन की अविजित साझेदारी करके पाकिस्तान को 149/4 के स्कोर पर पहुंचाया। बिस्माह मरूफ ने 55 गेंदों में सात चौके की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। वहीं आयेशा नसीम ने केवल 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 43 रन बनाए।
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर आयरलैंड के खिलाफ 2018 में बनाया था। तब पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 133/7 का स्कोर बनाया, जो उसका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।
महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर
- 149/4 बनाम भारत, आज
- 139/6 बनाम आयरलैंड, 2018
- 133/7 बनाम भारत, 2018
बिस्माह मरूफ का रिकॉर्ड
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ अर्धशतक जमाकर कई उपलब्धियां अपने नाम की। बिस्माह मरूफ टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबलों में दो अर्धशतक जमाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। वहीं मरूफ भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं।
भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने के मामले में बिस्माह मरूफ, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स बराबरी पर हैं। इन तीनों ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ दो-दो अर्धशतक जमाए हैं।
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों में बिस्माह मरूफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। मरूफ ने इस मामले में भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज और पाकिस्तान की ऑलराउंडर निदा डार की बराबरी की। राज, डार और मरूफ तीनों ने दो-दो अर्धशतक जमाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।