Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs ENG: Joe Root और Harry Brook ने रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर; मुल्तान में टूट गया 67 साल पुराना कीर्तिमान

    पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान इंग्लिश टीम के बैटर्स ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। पहली पारी में जो रूट का बल्ला आग उगला और उन्होंने 375 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौकों की मदद से 262 रन की पारी खेली। उनके अलावा हैरी के बल्ले से 317 रन निकले।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 10 Oct 2024 02:39 PM (IST)
    Hero Image
    PAK vs ENG 1st Test: जो रूट-हैरी की जोड़ी ने तोड़ डाला 67 पुराना रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली Joe Root Harry Brook Record। पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बैटर जो रूट और हैरी ब्रूक ने बल्ले से तहलका मचा दिया। हैरी ने तिहरा शतक जड़ा और वह पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोते हुए नजर आए हैं। जो रूट ने भी दोहरा शतक जमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन दूसरे और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी बनी और फिर चौथे विकेट के लिए जो हुआ, उससे तो इतिहास रच गया।

    इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड जो रूट-हैरी ने अपने नाम किया। इसके साथ ही इन दोनों की जोड़ी ने 67 साल पुराना एक कीर्तिमान भी ध्वसत किया।

    PAK vs ENG 1st Test: जो रूट-हैरी की जोड़ी ने तोड़ डाला 67 पुराना रिकॉर्ड

    दरअसल, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान इंग्लिश टीम के बैटर्स ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। पहली पारी में जो रूट का बल्ला आग उगला और उन्होंने 375 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौकों की मदद से 262 रन की पारी खेली। उनके अलावा हैरी के बल्ले से 317 रन निकले।

    यह भी पढ़ें: PAK vs ENG 1st Test Live Streaming: कौन-सा टीवी चैनल, कितने बजे और कहां फ्री में देखें पाकिस्तान-इंग्लैंड का लाइव मैच

    इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। जो रूट-हैरी ब्रूक की जोड़ी ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 454 रन की साझेदारी बनाई। इस दौरान उन्होंने कॉलिन काउड्रे और पीटर में के 67 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। इन दोनों की जोड़ी ने 1957 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में 411 रन की साझेदारी बनाई थी।

    टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

    454 रन - जो रूट और हैरी ब्रुक बनाम PAK, मुल्तान, 2024*

    411 रन - पीटर मे और कॉलिन काउड्रे बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन, 1957

    399 रन - जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2016

    382 रन - मौरिस लीलैंड और लेन हटन बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938

    यह भी पढ़ें: Harry Brook ने पाकिस्‍तान में कर डाला ऐतिहासिक कारनामा, Imran Khan तक अपने ही देश में ऐसा करने से चूक गए थे

    पाकिस्तान में किसी मेहमान टीम का अब तक का सर्वोच्च स्कोर

    684/3 - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024*

    675/5 - भारत बनाम पाक, मुल्तान, 2004

    657 ऑलआउट - इंग्लैंड बनाम पाक, रावलपिंडी, 2022

    644/7 - श्रीलंका बनाम पाक,कराची,2009