Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs AFG: Ibrahim Zadran ने बल्‍ले से मचाया तहलका, इस मामले में बन गए किंग, सभी अफगानी बैटर्स छूटे पीछे

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 07:15 PM (IST)

    आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने खेली। कप्तान बाबर ने 74 रन बनाए।

    Hero Image
    PAK vs AFG: Ibrahim Zadran बने सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले अफगानी बैटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ibrahim Zadran PAK vs AFG: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने खेली। कप्तान बाबर ने 74 रन बनाए। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में 283 रन का पीछा करते हुए अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जारदान (Ibrahim Zadran) ने एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक हजार वनडे रन पूरे किए। इस दौरान जारदान ने सभी अफगानिस्तानी (AFG) बैटर्स को पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से।

    PAK vs AFG: Ibrahim Zadran बने 1 हजारी

    दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान टीम के ओपनर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने सबसे तेज 1000 वनडे रन पूरे किए। उन्होंने 24 पारियों में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। इब्राहिम जादरान ने रहमानुल्लाह गुरबाज (27 पारियां) को पीछे छोड़ा। वह वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले अफगानी बैटर बने।

    PAK vs AFG: वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले अफगानी क्रिकेटर्स

    24 पारियां - इब्राहीम जादरान*

    27 पारियां - रहमानुल्लाह गुरबाज

    31 पारियां- रहमत शाह

    33 पारियां-मोहम्मद शहजाद

    34 पारियां - समीउल्लाह शिनवारी

    PAK vs AFG: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दिया 283 रन का टारगेट

    चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान बाबर आजम ने 74 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जबकि इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। इस बीच में सऊद शकील ने 25 और शादाब खान ने 32 रन की पारी खेली।

    अफगानिस्तान की तरफ से नूर अहमद ने 3 विकेट, नवीन-उल-हक ने 2 विकेट और मोहम्मद नबी को एक सफलता मिली।