Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Orange Cap IPL 2022: बटलर ने किया IPL 2022 के आरेंज कैप पर कब्जा, जानें किस सीजन किसके सिर सजा है ये कैप

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 12:35 AM (IST)

    Orange Cap IPL 2022 राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन के आरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने इस सीजन 17 मैचों में 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाकर इस कैप पर कब्जा जमाया।

    Hero Image
    Orange Cap IPL 2022 जोस बटलर, बल्लेबाज राजस्थान रायल्स(फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आरेंज कैप का ताज राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर के नाम सजा है। बटलर ने इस सीजन 17 मैचों में 149.05 की स्ट्राइक रेट और 57.53 की औसत से 863 रन बनाकर इस कैप को अपने नाम किया। उन्होंने इस सीजन 4 शतक और 4 अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि वो फाइनल मैच में जब टीम को जरुरत थी तब बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और केवल 39 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बटलर के लिए शानदार रहा सीजन

    जोस बटलर के लिए आइपीएल का यह सीजन शानदार रहा। उन्होंने 863 रन बनाकर एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में डेविड वार्नर के 848 रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही वो किसी एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने 4 शतक और 7 अर्धशतक के दम पर 2016 के सीजन में 973 रन बनाए थे जो एक रिकार्ड है।

    आइपीएल इतिहास में आरेंज कैप होल्डर की बात करें तो इसमें ओवरसीज बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। अब तक आइपीएल के 15 सीजन हुए हैं और इसमें से 10 बार आरेंज कैप ओवरसीज बल्लेबाजों ने अपने नाम किया है। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में केवल 5 बल्लेबाजों का नाम है। इन 5 भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर ने 2010 में, राबिन उथप्पा ने 2014 में, विराट कोहली ने 2016 में, केएल राहुल ने 2020 में और रुतुराज गायकवाड़ ने 2021 में इस कैप पर कब्जा जमाया था।

    आइपीएल इतिहास में आरेंज कैप जीतने वालों की सूची-

    comedy show banner
    comedy show banner