Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nz vs Ban: न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट के लिए बेहद खास बन गए रॉस टेलर, रच दिया नया इतिहास

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 20 Feb 2019 05:12 PM (IST)

    टेलर ने तीसरे वनडे में अपनी टीम के लिए 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

    Hero Image
    Nz vs Ban: न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट के लिए बेहद खास बन गए रॉस टेलर, रच दिया नया इतिहास

     नई दिल्ली, जेएनएन। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज रॉस टेलर ने काफी अच्छी पारी खेली। टेलर की इस पारी से न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम के सामने विशालकाय स्कोर खड़ा किया। इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत तो मिली ही साथ ही साथ टेलर न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट इतिहास के बेहद खास खिलाड़ी भी बन गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलर ने फ्लेमिंग को पीछे छोड़ रचा इतिहास

    रॉस टेलर बांग्लादेश के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। टेलर के नाम पर अब वनडे क्रिकेट में 8026 रन हो गए हैं। टेलर से पहले न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड स्टीफन फ्लेमिंग के नाम पर था। फ्लेमिंग ने वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 8007 रन बनाए थे। अब टेलर ने फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया है और न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। टेलर ने अपने वनडे करियर में 218 मैचों की 203 पारियों में 48.34 की औसत से रन बनाए हैं और उनके नाम पर 20 शतक और 47 अर्धशतक हैं। 

    न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश का किया क्लीन स्वीप

    न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 88 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनकी क्लीन स्वीप कर दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से टेलर ने सबसे ज्यादा 82 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। वहीं कीवी टीम की तरफ से हेनरी निकोल्स (64) और टॉम लाथम (59) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में छह विकेट पर 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश को जीत के लिए 331 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मेहमान टीम 47.2 ओवर में 242 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में टिम साउथी ने भी घातक गेंदबाजी की और बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को आउट किया। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें