Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aus vs NZ: 200वां टेस्ट विकेट लेकर वैगनर ने तोड़ा दिग्गजों को रिकॉर्ड, नहीं तोड़ पाए भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sat, 28 Dec 2019 10:33 PM (IST)

    नील वैगनर सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का रिकॉर्ड तोड़ा।

    Aus vs NZ: 200वां टेस्ट विकेट लेकर वैगनर ने तोड़ा दिग्गजों को रिकॉर्ड, नहीं तोड़ पाए भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड

    नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने इतिहास रचा है। वह सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का रिकॉर्ड तोड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच पर दबदबा बनाया हुआ है और न्यूजीलैंड के लिए मैच बचाना मुश्किल होगा। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के 467 रन के जवाब में पूरी टीम महज 148 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 319 रन की बढ़त हासिल की।

    नील वैगनर ने रचा इतिहास

    न्यूजीलैंड की बल्लेबाज भले ही छाप छोड़ने में नाकाम रहे हों लेकिन तेज गेंदबाज नील वैगनर ने इस मैच में नया इतिहास लिखा। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबबाज बने। वैगनर ने 46वें टेस्ट मैच में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने 49 टेस्ट में 200 वां टेस्ट विकेट हासिल किया था।

    सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट

    इस लिस्ट में सबसे उपर भारत के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम है। जडेजा ने महज 44वें टेस्ट में ही 200वां विकेट हासिल किया था। नील वैगनर अब लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 46 टेस्ट में उन्होंने 200 टेस्ट विकेट हासिल किए। तीसरा स्थान श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेरात का है। हेरात ने 47 टेस्ट में यह कमाल किया था।

    न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट 

    टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल करने वाले वैगनर न्यूजीलैंड के 7वें गेंदबाज हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली के नाम पर दर्ज हैं। उन्होंने 86 टेस्ट में 431 विकेट हासिल किए थे। दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी के नाम 361 टेस्ट विकेट हैं। तीसरे नंबर पर तेज गेंदबाज टिम साउदी का नाम है। साउदी ने अब तक 71 टेस्ट खेलकर 270 विकेट हासिल किए हैं। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner