Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nathan Lyon ने तोड़ डाला मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ ये कारनामा करने वाले बने नंबर-1 गेंदबाज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 08:20 PM (IST)

    Nathan Lyon breaks Muttiah Muralidaran record ऑस्‍ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। नाथन लियोन ने महान मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ा।

    Hero Image
    Nathan Lyon 100 wickets against India: नाथन लियोन ने कई रिकॉर्ड्स बनाए

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। ऑस्‍ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने शनिवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। लियोन ने नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में शनिवार को भारत के खिलाफ 29 ओवर डाले, जिसमें 5 मेडन सहित 67 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाथन लियोन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी 262 रन पर ऑलआउट की। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 1 रन की बढ़त मिली। दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 12 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए और उसकी कुछ बढ़त 62 रन की हुई। स्‍टंप्‍स के समय ट्रेविस हेड (39*) और मार्नस लाबुशेन (16*) क्रीज पर थे।

    नाथन लियोन ने तोड़ा मुरली का रिकॉर्ड

    नाथन लियोन ने जैसे ही भारत के खिलाफ पारी में पांचवां विकेट लिया तो उन्‍होंने इतिहास रच दिया। नाथन लियोन टेस्‍ट में भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्‍यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लियोन ने आठवीं बार भारत के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने भारत के खिलाफ एक पारी में सात बार पांच या ज्‍यादा विकेट लेने का कमाल किया।

    इस लिस्‍ट में अन्‍य चार गेंदबाज संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। इंग्‍लैंड के जेम्‍स एंडरसन और इयान बॉथम, पाकिस्‍तान के इमरान खान व वेस्‍टइंडीज के मैलकम मार्शल ने भारत के खिलाफ टेस्‍ट की पारी में 6 बार पांच या ज्‍यादा विकेट लेने का कमाल किया है।

    भारत के खिलाफ टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा बार एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • 8 - नाथन लियोन (ऑस्‍ट्रेलिया)
    • 7 - मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
    • 6 - जेम्‍स एंडरसन (इंग्‍लैंड)
    • 6 - इयान बॉथम (इंग्‍लैंड
    • 6 - इमरान खान (पाकिस्‍तान)
    • 6 - मैलकम मार्शल (वेस्‍टइंडीज)

    लियोन का भारत के खिलाफ शतक

    इसके साथ ही नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ पांच विकेट लेकर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। नाथन बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ने भारत के खिलाफ 24 टैस्‍ट में 34.3 की औसत से 100 विकेट चटकाए।

    वैसे, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 139 विकेट लिए हैं। भारत के रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में अपने विकेटों का शतक पूरा किया। नाथन लियोन अब इस स्‍पेशल क्‍लब का हिस्‍सा बन गए हैं।

    लियोन की एक और उपलब्धि

    नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में पांच विकेट लेकर एक और खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई। नाथन लियोन भारत के खिलाफ टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर जेम्‍स एंडरसन 139 विकेट के साथ काबिज हैं। मुथैया मुरलीधरन 105 विकेट के साथ लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं। नाथन लियोन 100 विकेट के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं।

    भारत के खिलाफ टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • 139 विकेट - जेम्‍स एंडरसन (इंग्‍लैंड)
    • 105 विकेट - मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
    • 100 विकेट - नाथन लियोन (ऑस्‍ट्रेलिया)
    • 94 विकेट - इमरान खान (पाकिस्‍तान)

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS : अंपायरों के विवादित फैसले पर भड़के विराट कोहली, ड्रेसिंग रूम में दिखी हताशा

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कौन है Matthew Kunhemann? ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज को कोहली के रूप में मिला प्राइस डेब्‍यू विकेट