Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy: विदर्भ के Harsh Dubey ने मचाई तबाही, कई दिग्‍गजों का रिकॉर्ड किया चूर

    रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में विदर्भ का सामना केरल से हो रहा है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में केरल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी विदर्भ ने 379 स्‍कोर किया। जवाब में केरल टीम पहली पारी में 342 रन पर सिमट गई। हर्ष दुबे ने इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 28 Feb 2025 06:03 PM (IST)
    Hero Image
    हर्ष दुबे ने 3 विकेट चटकाए। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में विदर्भ का सामना केरल से हो रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। तीसरे दिन स्‍टंप तक केरल पहली पारी में 342 रन पर सिमट गया। विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे ऐसे मे केरल टीम अभी 37 रन पीछे है। इस मुकाबले में विदर्भ के हर्ष दुबे ने इतिहास रच दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किफायती गेंदबाजी भी की

    केरल की पहली पारी में हर्ष ने 44 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान वह काफी किफायती भी रहे। हर्ष ने 2 की इकोनॉमी से 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

    उन्‍होंने कई दिग्‍गजों का रिकॉर्ड चूर कर दिया है। मौजूदा सीजन में हर्ष ने अब तक 69 विकेट अपने नाम किए हैं। इतना ही नहीं फाइनल मैच के पहली पारी में उन्‍होंने बल्‍लेबाज से भी योगदान दिया। हर्ष ने 28 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से नाबाद 12 रन बनाए।

    इसके साथ ही उन्‍होंने जयदेव उनादकट, डोडा गणेश और बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्‍गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जयदेव उनादकट ने 2019/20 सीजन में 67 विकेट चटकाए थे। बिशन सिंह बेदी ने 1974/75 सीजन में 64 सफलतांए प्राप्‍त की थीं। वहीं डोडा गणेश ने 1998/99 में 62 शिकार किए थे।

    रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट

    • 69* - हर्ष दुबे: 2024/25
    • 68 - आशुतोष अमन: 2018/19
    • 67 - जयदेव उनादकट: 2019/20
    • 64 - बिशन सिंह बेदी: 1974/75
    • 62 - डोडा गणेश: 1998/99
    • 62 - कंवलजीत सिंह: 1999/00

    मुकाबले का हाल

    फाइनल मुकाबले की बात करें तो विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में केरल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी विदर्भ ने दानिश मालेवार की 153 रन और करुण नायर की 86 रन की पारी की बदौलत 379 स्‍कोर किया। जवाब में केरल के कप्‍तान सचिन बेबी शतक से चूक गए। उन्‍होंने 235 गेंदों पर 98 रन बनाए। उनके अलावा आदित्य सरवटे के बल्‍ले से 79 रन निकले।

    ये भी पढ़ें: VID vs KER: विदर्भ ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने की तरफ बढ़ाए कदम, केरल को समेटकर हासिल की अहम बढ़त