Virat Kohli इस मामले में T20 World Cup में बन गए नंबर-1, क्रिस गेल और जोस बटलर जैसे धाकड़ खिलाड़ी छूटे पीछे
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज चुनी। भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी का आगाज किया। हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और 3 विकेट जल्दी गिर गए। कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 3 विकेट जल्दी खो दिए। इसके बार विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ पारी को संभाला।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। विराट कोहली ने 19वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा। कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। मार्को यानसेन ने उन्हें कगिसो रबाड के हाथों कैच आउट कराया।
गेल को पीछे छोड़ा
इसके साथ ही विराट कोहली ने क्रिस गेल और जोस बटलर जैसे धाकड़ प्लेयर को पीछे छोड़ दिया है। वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बाद 75 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनहोंने अब तक 6 बार यह कारनामा किया है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल और महेला जयवर्धने हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में 5-5 बार 75 प्लस स्कोर बनाया था। सूची में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से जोस बटलर और तिलकरत्ने दिलशान हैं, जिन्होंने 3-3 बार यह कारनामा किया था।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: फाइनल में हार्दिक पांड्या ने ठोकी स्पेशल सेंचुरी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में ली एंट्री
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 3 बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने 9, सूर्यकुमार यादव ने 3 और ऋषभ पंत ने कोई रन नहीं बनाया।
इसके बार विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ पारी को संभाला। अक्षर अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 47 रन बनाए। शिवम दुबे ने 27 और रवींद्र जडेजा ने 2 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।