Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: दूसरे वनडे में चला रोहित शर्मा का बल्‍ला, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

    श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 145.45 की शानदार स्‍ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 64 रन कूट दिए। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर का अहम रिकार्ड तोड़ दिया है। रोहित अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा 50+ स्‍कोर बनाने वाले भारतीय सलामी बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 04 Aug 2024 08:33 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 145.45 की शानदार स्‍ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 64 रन कूट दिए। अपनी इस पारी में रोहित ने 5 चौके और 4 छक्‍के लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर का अहम रिकार्ड तोड़ दिया है। रोहित अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा 50+ स्‍कोर बनाने वाले भारतीय सलामी बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

    रोहित ने अब तक बतौर सलामी बल्‍लेबाज 121 बार 50+ स्‍कोर बनाया है। इस दौरान उन्‍होंने 78 अर्धशतक और 43 शतक लगाए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्‍लेबाज 120 बार 50+ स्‍कोर बनाया था। इस दौरान दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर ने 75 अर्धशतक और 45 शतक लगाए थे। सचिन ने इंटरनेशनल करियर में 264 बार 50 से ज्‍यादा स्‍कोर बनाया। इस दौरान उन्‍होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए।

    ये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ को पछाड़कर बने वनडे के बादशाह

    शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा

    भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में रोहित शर्मा अभी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 2 मुकाबलों में 61 की औसत से 122 रन बनाए हैं। उन्‍होंने दोनों ही वनडे में अर्धशतक लगाया है। सीरीज के पहले वनडे में भी भारतीय कप्‍तान ने आतिशी पारी खेली थी। पहले वनडे में रोहित शर्मा ने 7 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 47 गेंदों पर 58 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी स्‍ट्राइक रेट 123.4 की रही थी। हालांकि, यह मैच टाई रहा था।

    ये भी पढ़ें: IND vs SL: MS धोनी के नक्‍शेकदम पर गौतम गंभीर! सालों से बंद इस प्रथा को फिर कर दिया जिंदा