Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरे फंसते जा रहे हैं मोहम्मद शमी, अब पत्नी ने मीडिया में जारी किया ये ओडियो क्लिप

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Sun, 11 Mar 2018 10:34 AM (IST)

    मोहम्मद शमी के खिलाफ FIR दर्ज कराने के बाद हसीन जहां ने ऑडियो टेप जारी किया।

    बुरे फंसते जा रहे हैं मोहम्मद शमी, अब पत्नी ने मीडिया में जारी किया ये ओडियो क्लिप

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।  पहले उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए और अब एक उन्होंने एक ऑडियो क्लिप जारी किया है। इस ऑडियो क्लिप में हसीन जहां शमी से बातचीत कर रही हैं। ऑडियो में अलीस्बा नाम की लड़की से मिलने का जिक्र किया गया है। फोन कॉल में पैसे को लेकर भी बातचीत हो रही हैं। बता दें कि हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद शमी के खिलाफ FIR दर्ज कराने के बाद हसीन जहां ने ऑडियो टेप जारी किया। उनका कहना है कि उनके पास शमी का फोन आया था। हसीन जहां के मुताबिक ऑडियो क्लिप में वो और शमी की बातचीत रिकॉर्ड है। हसीन जहां का कहना है कि इस क्लिप में जो महिला की आवाज है वो उनकी खुद की है और दूसरी तरफ से जो पुरुष की आवाज़ आ रही वो मोहम्मद शमी की है।

    जानिए क्या है ओडियों में-

    हसीन जहां: शमी झूठ मत बोलो प्लीज। आप एक बात बताओ आप किसकी कसम देने से सच बोलेंगे। आपको आयरा की परवाह नहीं, मेरी परवाह नहीं। उस पाकिस्तानी लड़की की शायद आपको परवाह हो सकती है तो मैं आपको अलिस्बा की कसम देकर कहती हूं कि आप सच सच बताओ कि ये काम आपके हैं या नहीं?

    पुरुष की आवाज- नहीं।

    हसीन जहां: तुमने अलीस्बा को अपने होटल की डिटेल दी थी और उससे मिले भी थे। क्या ये सारी सेटिंग मोहम्मद भाई ने की थी?

    पुरुष की आवाज- मोहम्मद भाई ने अलीस्बा के हाथों पैसे भिजवाए थे। मुझे उससे वो लेने थे।

    हसीन जहां: आपको कबूलना पड़ेगा न आपकी गलती। आपने ये सब जो किया तो एक गलती को ढंकने के लिए कितने झूठ बोलेंगे।

    पुरुष की आवाज- कुछ नहीं हसीन, मैं तुम्हें समझा रहा हूं कि मैंने कुछ नहीं किया है।

    हसीन जहां: तुमने हमेशा उसके साथ गंदी बातें की थीं, कभी पैसों का जिक्र नहीं किया। कल तक तो तुम कह रहे थे कि कौन अलीस्बा? पहले तुमने अलीस्बा के साथ इतनी नौटंकी की फिर बोल दिया कि ये अलीस्बा कहां से आई। तुमने उसके साथ सेक्स भी किया था।

    पुरुष की आवाज- सुनो सेक्स की बात मत करो।

    गैर जमानती धाराओं में दर्ज हुआ मामला-

    हसीन जहां की शिकायत के आधार पर शमी व उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ जादवपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (दहेज से संबंधित घरेलू हिंसा), 323 (मारपीट), 307 (हत्या की कोशिश), 376 (दुष्कर्म), 506 (जान से मारने की धमकी), 328 (जहर देना) और 34 (आपराधिक साजिश के तहत सामूहिक अत्याचार) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

    शमी के अलावा उनके परिवार के चार अन्य लोग कौन हैं, इस बारे में पुलिस की ओर से अभी साफ नहीं किया गया है। कानूनी जानकारों के मुताबिक इनमें से धारा 307, 328 और 376 गैरजमानती हैं। ऐसे में शमी व उनके परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी लगभग तय है, बशर्ते उन्हें हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत न मिले।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें