Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान के Mohammad Rizwan ने बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में Virat Kohli और बाबर आजम को पछाड़ा

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 09:43 AM (IST)

    पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान ने शनिवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना डाला। रिजवान ने भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली और हमवतन बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की। मोहम्‍मद रिजवान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 45 रन की मैच विनिंग पारी खेली। पाक ने 7 विकेट से मैच जीता।

    Hero Image
    मोहम्‍मद रिजवान ने बाबर आजम और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा (Pic Credit- PCB X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान ने शनिवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना डाला। मोहम्‍मद रिजवान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 साल के रिजवान ने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 34 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 45 रन की मैच विनिंग पारी खेली। पाकिस्‍तान ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्‍यूजीलैंड को 7 विकेट से पटखनी देकर पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

    विराट-बाबर का रिकॉर्ड चकनाचूर

    मोहम्‍मद रिजवान ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की 79वीं पारी में तीन हजार रन का आंकड़ा पार किया। उन्‍होंने हमवतन बाबर आजम और विराट कोहली को दो पारियों के अंतर से पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड अपने नाम किया। बाबर-विराट दोनों ने 81वीं पारी में तीन हजार रन का आंकड़ा पार किया था।

    यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 मैच में 90 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम, 7 विकेट से पाकिस्तान ने दर्ज की जीत

    बता दें कि मोहम्‍मद रिजवान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन का आंकड़ा पार करने वाले आठवें बल्‍लेबाज बने। हालांकि, विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। भारतीय बैटर ने 117 मैचों में 4037 रन बनाए हैं।

    पाकिस्‍तान की आसान जीत

    पाकिस्‍तान ने शनिवार को न्‍यूजीलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 47 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 18.1 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई। जवाब में पाकिस्‍तान ने 12.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को रावलपिंडी में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: बारिश की भेंट चढ़ा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच का पहला टी20I मैच, फैंस के हाथ लगी निराशा