Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MLC 2025: सान फ्रांसिस्‍को ने मुंबई इंडियंस को मात देकर लगाई जीत की हैट्रिक, 7 हैरान करने वाले आंकड़े बने

    मेजर लीग क्रिकेट 2025 के छठे मैच में सान फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स ने मुंबई इंडियंस न्‍यूयॉर्क को 5 गेंदें शेष रहते 3 विकेट से मात दी। एसएफयू ने एमएलसी 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई जबकि एमआईएनवाय ने लगातार दूसरी शिकस्‍त झेली। इस मैच में जीत के हीरो जेवियर बार्टलेट रहे जिन्‍होंने नाबाद 59 रन बनाए और एक विकेट चटकाया। इस मैच में सात हैरान करने वाले आंकड़े बने।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 16 Jun 2025 01:02 PM (IST)
    Hero Image
    जेवियर बार्टलेट के ऑलराउंड प्रदर्शन से एसएफयू जीता (Pic Credit- X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जेवियर बार्टलेट (59*) और हसन खान (43) की उम्‍दा पारियों के दम पर सान फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 के छठे मैच में मुंबई इंडियंस न्‍यूयॉर्क को 5 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में एमआई न्‍यूयॉर्क ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में एसएफयू ने 19.1 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। एसएफयू की एमएलसी 2025 में यह लगातार तीसरी जीत रही जबकि एमआई की लगातार दूसरी हार।

    इस मुकाबले में सात हैरान करने वाले आंकड़े बने, जो क्रिकेट फैंस के लिए जानना बेहद जरूरी हैं। चलिए इन पर गौर करते हैं:

    1) डी कॉक का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर - एमआई न्‍यूयॉर्क के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 63 रन की पारी खेली। यह टी20 में एमआई एनवाय के लिए किसी भी बल्‍लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बना। इससे पहले यह रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 62 रन बनाए थे।

    2) खान ने तोड़ा कमिंस का रिकॉर्ड - एसएफयू के गेंदबाज हसन खान ने एमआई एनवाय के खिलाफ 4 ओवर के अपने कोटे में 54 रन खर्च किए और दो विकेट चटकाए। हसन खान एसएफयू की तरफ से अपने गेंदबाजी स्‍पेल में सबसे ज्‍यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने। उन्‍होंने पैट कमिंस को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 50 रन खर्च किए थे।

    यह भी पढ़ें: IPL में 3 साल से नहीं मिला खरीदार, अब टी20 में मचाई तबाही, 19 छक्‍के जड़कर तोड़ा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड

    3) डी कॉक ने तोड़ा पूरन का रिकॉर्ड - एमआई एनवाय के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने एसएफयू के खिलाफ 4 शिकार किए। डी कॉक ने टी20 में एमआई एनवाय के लिए एक पारी में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्‍यादा शिकार करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्‍होंने निकोलस पूरन को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 2 शिकार किए थे।

    4) पांचवें विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी - एसएफयू के टिक सीफर्ट और हसन खान ने पांचवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की, जो टी20 में एसएफयू के लिए पांचवें विकेट के लिए सर्वश्रेष्‍ठ है। दोनों ने हसन खान और संजय कृष्‍णमूर्ति के बीच 55 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा।

    5) सबसे ज्‍यादा रन - सान फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स और मुंबई इंडियंस न्‍यूयॉर्क के बीच अब तक जितने भी मैच हुए हैं, उसमें सोमवार का मुकाबला रनों के लिहाज से सर्वश्रेष्‍ठ रहा। दोनों टीमों के मिलाकर इस मुकाबले में कुल 370 रन बनाए, जो आपस में भिड़ने में सबसे बड़ा स्‍कोर बना।

    6) पार्टनरशिप का रिकॉर्ड टूटा - कोरी एंडरसन (9) और जेवियर बार्टलेट (59*) ने सातवें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। एसएफयू की तरफ से सातवें विकेट के लिए यह सर्वश्रेष्‍ठ पार्टनरशिप रही। इन दोनों ने कोरी एंडरसन और पैट कमिंस के बीच 25 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा।

    7) रउफ बल्‍लेबाजी के रिकॉर्ड में शामिल - जेवियर बार्टलेट और हैरिस रउफ (10*) ने आठवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की, जो एसएफयू की तरफ से आठवें विकेट के लिए सर्वश्रेष्‍ठ रही। इन दोनों ने हसन खान और हैरिस रउफ के बीच 27 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा।

    यह भी पढ़ें: MLC T20: ट्रेंट बोल्ट और कायरान पोलार्ड की बचकानी गलती ने डुबो दी टीम की नैया, जमकर उड़ रहा मजाक, देखें Video