AUS vs WI: Mitchell Starc ने अपनी रफ्तार से कैरेबियाई बल्लेबाजों के उड़ाए होश, टेस्ट क्रिकेट में कर डाला बड़ा कारनामा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक बेहद खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई। मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट का आंकड़ा पार किया। स्टार्क उन चुनिंदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 350 या ज्यादा विकेट लिए। स्टार्क अपने करियर का 87वां टेस्ट खेल रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विशाल उपलब्धि हासिल की। स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट का आंकड़ा पार किया और वो ये कमाल करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने।
गाबा में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन स्टार्क ने युवा एलिक अथांजे को आउट करके अपना 350वां शिकार पूरा किया। स्टार्क से पहले शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563), नाथन लियोन (513) और डेनिस लिली (355) यह आंकड़ा पार कर चुके हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने अपने करियर के 87वें टेस्ट में 350 विकेट का आंकड़ा पार किया।
तीसरे नंबर पर स्टार्क
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की बात करें तो मिचेल स्टार्क सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। स्टार्क इस मामले में वसीम अकरम (414) और चामिंडा वास (355) से पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। मिचेल स्टार्क ने पहले दिन 20 ओवर डाले, जिसमें तीन मेडन सहित 68 रन देकर चार विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: जोश हेजलवुड के 'पंजे' से वेस्टइंडीज का हुआ खस्ता हाल, ऑस्ट्रेलिया ने विशाल अंतर से जीता पहला टेस्ट
वेस्टइंडीज ने किया जोरदार संघर्ष
वेस्टइंडीज ने पहले दिन स्टंप्स के समय तक 89.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 266 रन बनाए। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 64 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। मगर यहां से कावेम हॉज (71) और जोशुआ डी सिल्वा (79) ने कैरेबियाई पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
इसके बाद अल्जारी जोसेफ (32) ने तेज पारी खेलकर वेस्टइंडीज को 250 रन के पार लगाया। वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत से उबरकर दमदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के सामने सम्मानजनक स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। पैट कमिंस और नाथन लियोन को एक-एक सफलता मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।