Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाज ने कर डाली AB De Villiers के रिकॉर्ड की बराबरी, इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हुआ नाम

    Updated: Fri, 23 May 2025 09:44 PM (IST)

    वेस्‍टइंडीज के मैथ्‍यू फॉर्डे का नाम क्रिकेट के इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो गया है। उन्‍होंने सबसे तेज वनडे अर्धशतक जमाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की। फॉर्डे ने डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में केवल 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया। डीविलियर्स ने 2015 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड स्‍थापित किया था।

    Hero Image
    मैथ्‍यू फॉर्डे ने एबी डीविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की (Pic Credit - X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वेस्‍टइंडीज के क्रिकेटर मैथ्‍यू फॉर्डे ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में केवल 16 गेंदों में अर्धशतक जमाकर एबी डीविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की।

    डबलिन में खेले गए मुकाबले में वेस्‍टइंडीज के लिए आठवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए फॉर्डे ने 19 गेंदों में 58 रन बनाए, जिससे टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए।

    10 साल रिकॉर्ड की बराबरी

    याद दिला दें कि एबी डीविलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को जोहानसबर्ग में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। तब उन्‍होंने केवल 44 गेंदों में 149 रन की पारी खेली थी।

    फॉर्डे ने 10 साल बाद आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा दोहराया और अपना नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज कराया। फॉर्डे ने अपनी पारी के दौरान दो चौके और आठ छक्‍के जड़े।

    यह भी पढ़ें: 16 गेंदों में 50, 31 बॉल में पूरे किए 100... जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, विंडीज की हालत हुई पतली

    ग्रीव्‍स के साथ दमदार पार्टनरशिप

    23 साल के मैथ्‍यू फॉर्डे ने जस्टिन ग्रीव्‍स के साथ सातवें विकेट के लिए केवल 25 गेंदों में 68 रन की साझेदारी की। ग्रीव्‍स ने इस साझेदारी के दौरान 36 गेंदों में 44 रन का योगदान दिया। बहरहाल, इस तेजतर्रार अर्धशतक के दम पर मैथ्‍यू फॉर्डे एक विशेष क्‍लब का हिस्‍सा बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज (गेंदों में)

    • 16 - एबी डीविलियर्स (द.अफ्रीका बनाम वेस्‍टइंडीज, 2015)
    • 16 - मैथ्‍यू फॉर्डे (वेस्‍टइंडीज बनाम आयरलैंड, 2025)
    • 17 - सनथ जयसूर्या (श्रीलंका बनाम पाकिस्‍तान, 1996)
    • 17 - कुसल परेरा (श्रीलंका बनाम पाकिस्‍तान, 2015)
    • 17 - मार्टिन गप्टिल (न्‍यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, 2015)
    • 17 - लियाम लिविंगस्‍टन (इंग्‍लैंड बनाम नीदरलैंड्स, 2022)

    यह भी पढ़ें: IRE vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पॉल स्टर्लिंग ने रचा इतिहास, खोल डाली नई रिकॉर्डबुक, आयरलैंड का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ये काम