लियाम लिविंगस्टोन ने बनाया गेंदबाजों का भूत, 10 छक्के ठोककर 'द हंड्रेड' लीग में मचाया तहलका
The Hundred League का पहला सीजन अब अपने अंतिम चरण में है। एक फाइनल समेत कुल तीन मुकाबले बाकी हैं। एक फाइनलिस्ट का ऐलान भी हो गया है। बर्मिंघम फोनिक्स टीम द हंड्रेड के पहले सीजन के फाइनल मैच में खेलेगी।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। The Hundred 2021 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। बर्मिंघम फोनिक्स टीम के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया है। अंकतालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर रहने की वजह से बर्मिंघम की टीम को फाइनल में पहुंचने का मौका मिला है। अपने आखिरी लीग मैच में बर्मिंघम की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने 10 छक्कों के साथ दमदार पारी खेली और टीम को खिताबी दौड़ में शामिल किया। लिविंगस्टोन ने इस मैच में द हंड्रेड लीग का सबसे तेज अर्धशतक भी पूरा किया।
द हंड्रेड का 31वां मैच नोर्दन सुपरचार्जर्स और बर्मिंघम फोनिक्स के बीच लीड्स में खेला गया। इस मैच में डेविड विली की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए, जिसमें सबसे बड़ी पारी टोम कोहलेर कैडमोर ने खेली। कैडमोर ने 44 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। वहीं, 34 रन की पारी 25 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से क्रिस लिन ने खेली। 11 रन जोन सिम्पसन ने भी बनाए।
वहीं, 3 विकेट बर्मिंघम के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने चटकाए, जबकि 2-2 विकेट एडम मिल्ने और बेनी होवेल को मिले। वहीं, जब बर्मिंघम फोनिक्स टीम 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसके दिमाग में फाइनल में पहुंचने की बात बसी हुई थी। खासकर कप्तान लियाम लिविंगस्टोन के इरादे एकदम स्पष्ट थे। हालांकि, पहला विकेट 6 रन पर ही गिर गया था, लेकिन इसके बाद फिन एलेन और लिविंगस्टोन के बीच 106 रन की साझेदारी हुई, जिसने जीत की नींव रखी।
फिन एलेन 26 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कप्तान लियाम लिविंगस्टोन एक छोर पर जमे रहे और उन्होंने छक्कों की बरसात कर दी। महज 40 गेंदों में 3 चौके और 10 छक्कों की मदद से उन्होंने नाबाद 92 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। इसी जीत के साथ बर्मिंघम फोनिक्स टीम द हंड्रेड लीग के आगाज सत्र के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। बर्मिंघम ने 8 में से 6 मैच जीते हैं। इतना ही नहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जो कि द हंड्रेड लीग का सबसे तेज अर्धशतक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।