Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laura Wolwart ने श्रीलंका के खिलाफ खेली 184* रन की उम्‍दा पारी, दक्षिण अफ्रीका के लिए रच दिया इतिहास

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 18 Apr 2024 09:32 AM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 302 रन बनाए। मेजबानी टीम की कप्तान लॉरा वुलफार्ट ने 147 गेंदों पर 184 रन की पारी खेली। बता दें कि साउथ अफ्रीका में बनाया गया उनका ये सबसे सर्वाधिक रन है। इससे पहले 2017 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 149 रन की पारी खेली थी।

    Hero Image
    श्रीलंका के खिलाफ लॉरा वुलफार्ट ने 147 गेंदों पर 184 रन की पारी खेली।(फोटो सोर्स: जागरण)

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। SL vs SA। श्रीलंका महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच को श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने 1-1 की बराबरी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉरा वुलफार्ट ने खेली शानदार पारी

    दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 302 रन बनाए। मेजबानी टीम की कप्तान लॉरा वुलफार्ट ने 147 गेंदों पर 184 रन की पारी खेली। बता दें कि साउथ अफ्रीका में बनाया गया उनका ये सबसे सर्वाधिक रन है। इससे पहले 2017 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 149 रन की पारी खेली थी।

    वोल्वार्ड्ट का 184* रन महिला वनडे में चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। वोल्वार्ड्ट ने दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं के लिए वनडे में एक पारी में बाउंड्री लगाकर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वोल्वार्ड्ट ने 23 चौकों और 4 छक्कों की मदद से लिजेल ली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

    श्रीलंका ने किया कमाल

    मैच की बात करें तो साउथ अफ्रिका टीम ने 302 रन बनाए। कप्तान लॉरा वुलफार्ट ने 147 गेंदों पर 184 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहारी ने दो विकेट झटके। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम 44. 3 ओवर में मैच को जीतने में कामयाब रही।

    श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टू ने शानदार 139 गेंदो पर 195 रन की पारी खेली। चामरी ने 139 गेंद का सामना किया और 26 चौके व पांच छक्के लगाए। बता दें कि श्रीलंका की महिला टीम की ओर से वनडे की इतिहास में बनाए गए ये सबसे सर्वाधिक रन है।

    यह भी पढ़ें: Chamari Athapaththu ने खेली 195* रन की ऐतिहासिक पारी, SL महिला टीम ने हासिल की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत