Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रुणाल पांड्या ने महज 20 रन बनाकर IPL में रच दिया इतिहास, बना दिया खास रिकॉर्ड

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 04 Oct 2020 06:01 PM (IST)

    IPL 2020 मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक इतिहास रच दिया है। आइपीएल के किसी भी मैच की एक पारी में में सबसे तेज रन बनाने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

    मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने रचा इतिहास (फोटो-IPL)

    नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 MI vs CSK: छक्कों को गढ़ कहे जाने वाले शारजाह में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 13वें सीजन का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा था। इससे पहले इस छोटे मैदान पर हर एक पारी में 200 या इससे ज्यादा रन बनाने थे। ये सिलसिला 6 पारियों से चला आ रहा था, लेकिन मुंबई की पारी के दौरान ऐसा लगा कि मुंबई 200 का स्कोर बना नहीं पाएगी, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मुबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या उस समय बल्लेबाजी करने आए, जब टीम के 5 विकेट 19.2 ओवर में गिर गए थे। आखिरी की चार गेंदें क्रुणाल पांड्या को खेलने को मिलीं। उस समय टीम का स्कोर 188 रन था, लेकिन अगली चार गेंदों पर क्रुणाल पांड्या ने दो चौके और 2 छक्के जड़े और स्कोर को 200 पार भेज दिया। पांड्या ने महज चार गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए और नाबाद रहे। इसी के साथ उन्होंने आइपीएल में सबसे तेज पारी खेलने का रिकॉर्ड बना दिया।

    बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या 500 के स्ट्राइकरेट से आइपीएल की एक पारी में 20 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 10 से ज्यादा रन और 3 से ज्यादा गेंदें आइपीएल की एक पारी में खेलने के बाद ये सबसे अच्छा स्ट्राइकरेट है। इसी कैमियो के दम पर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए। इस पारी में मुंबई की ओर से कुल 14 छक्के लगे, जिसमें से 4 छक्के क्विंटन डिकॉक ने जड़े। वहीं, 3 छक्के किरोन पोलार्ड ने ठोके। इसके अलावा दो-दो छक्के क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और इशान किशन ने ठोके। एक छक्का रोहित शर्मा के बल्ले से निकला।