Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्मदिन से एक दिन पहले ही क्रुणाल पांड्या को मिला सबसे बड़ा गिफ्ट, रोक नहीं पाए आंसू

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 10:29 AM (IST)

    जन्मदिन से पहले ही क्रुणाल को गिफ्ट मिला। भारत की तरफ से टी20 खेल चुके क्रुणाल को वनडे डेब्यू का मौका भी मिल गया। जीवन के इस यादगार पल की सबसे खास बात यह रही कि उनको डेब्यू कैप किसी और ने नहीं बल्कि छोटे भाई हार्दिक ने दिया।

    Hero Image
    पहले मैच में क्रुणाल पांड्या ने जमाया अर्धशतक- फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल का आज जन्मदिन है। कमाल की बात यह रही ही जन्मदिन से पहले ही उनको इसका गिफ्ट मिला। जी हां, भारत की तरफ से टी20 खेल चुके क्रुणाल को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद वनडे डेब्यू का मौका भी मिल गया। जीवन के इस यादगार पल की सबसे खास बात यह रही कि उनको डेब्यू कैप किसी और ने नहीं बल्कि छोटे भाई हार्दिक ने दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 मार्च 1991 को अहमदाबाद में जन्में क्रुणाल को जन्मदिन से एक दिन पहले भारत की तरफ से वनडे खेलने का मौका मिला। अपने पहले ही मैच में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड बना डाला। महज 31 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के से 58 रन की पारी खेलते हुए इस खिलाड़ी ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 317 रन तक पहुंचने में उनकी केएल राहुल के साथ की साझेदारी अहम साबित हुई।

    क्रुणाल की आंखों से निकले आंसू

    जन्मदिन से पहले क्रुणाल को वनडे डेब्यू का मौका मिला यह पल उनके लिए बेहद खास था। मंगलवार 23 मार्च के दिन वह की बार भावुक होते नजर आए। पहले हार्दिक के वनडे डेब्यू कैप लेते हुए और फिर अर्धशतकीय पारी खेलकर मैदान से वापस आने के बाद वह रो पड़े। यह आंसू मैच में अच्छा प्रदर्शन करने या फिर वनडे में मौका मिलने की वजह से नहीं आए। दरअसल कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने अपने पिता को खोया है। उनके पिता का सपना था कि दोनों बेटे को एक साथ भारतीय टीम में खेलता देखे। उनका यह सपना तो पूरा हो गया लेकिन इसे देखने के लिए वह उनके सामने मौजूद नहीं थे।

    विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

    क्रुणाल ने हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 मैचों में 388 रन बनाए। इसमें दो लगातार शतकीय पारी भी शामिल रही। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 133 रन रहा। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह बनाई। पहले ही मैच में क्रुणाल को खेलने का मौका मिला और इसका पूरा फायदा भी उठाया।