केएल राहुल ने गेल, वार्नर व कोहली का रिकार्ड तोड़ा, IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
आइपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में केएल राहुल ने गेल वार्नर व कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया। इन तीनों खिलाड़ियों ने एक ही टीम के खिलाफ अब तक दो-दो शतक लगाए थे।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आइपीएल के 37वें लीग मैच में 62 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 168 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दम पर केएल राहुल ने कई रिकार्ड्स भी अपने नाम किए।
केएल राहुल ने तोड़ा क्रिस गेल, डेविड वार्नर व विराट कोहली का रिकार्ड
आइपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में केएल राहुल ने गेल, वार्नर व कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया। इन तीनों खिलाड़ियों ने एक ही टीम के खिलाफ अब तक दो-दो शतक लगाए थे, लेकिन केएल राहुल ने सिर्फ मुंबई के खिलाफ आइपीएल में अब तक तीन शतक लगाकर इन्हें पीछे छोड़ दिया। अब आइपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में केएल राहुल पहले नंबर पर आ गए हैं। राहुल ने इस सीजन में ही मुंबई के खिलाफ दो शतक लगाए हैं।
आइपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बलेबाज (Most 100s against an Opponent in IPL)
3 - केएल राहुल vs MI
2 - क्रिस गेल vs PBKS
2 - डेविड वार्नर vs KKR
2 - विराट कोहली vs GL
केएल राहुल ने की धवन, गेल, वाटसन व अमला की बराबरी की
केएल राहुल ने एक ही सीजन में दो शतक लगाने के मामले में शिखर धवन, क्रिस गेल, शेन वाटसन व हाशिम अमला की बराबरी कर ली। एक ही सीजन में इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं।
आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टाप 7 बल्लेबाज (Most 100s in an IPL Season)
4 - विराट कोहली (2016)
3 - जोस बटलर (2022)
2 - केएल राहुल (2022)
2 - शिखर धवन (2020)
2 - क्रिस गेल (2011)
2 - शेन वाटसन (2018)
2 - हाशिम अमला (2017)
आइपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने केएल राहुल
आइपीएल में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने अब तक कुल 5 शतक लगाए हैं। वहीं केएल राहुल अब दूसरे नंबर पर चार शतक के साथ आ गए हैं।
आइपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टाप दो भारतीय बल्लेबाज (Most centuries by Indians in IPL)
5 - विराट कोहली
4 - केएल राहुल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।