Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NZ Vs SA: Kane Williamson ने बल्ले से मचाया गदर, दोनों पारियों में जड़ा शतक, Don Bradman के बड़े रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 04:00 PM (IST)

    Kane Williamson equals Don Bradman न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन ने माउंट माउंगानुई में बे ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में एक के बाद एक शतक लगाया है।विलियमसन ने दोनों पारियों में शतक जड़ा और टीम को 528 रनों की विशाल बढ़त दिलाई। विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 31वें शतक के साथ कई बड़े कीर्तिमान हासिल किए।

    Hero Image
    घरेलू जमीन पर यह विलियमसन का 18 वां टेस्ट शतक है। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kane Williamson scored 18th home hundred in test: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन ने माउंट माउंगानुई में बे ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में एक के बाद एक शतक लगाया है।

    विलियमसन ने दोनों पारियों में बनाया शतक

    विलियमसन ने दोनों पारियों में शतक जड़ा और टीम को 528 रनों की विशाल बढ़त दिलाई। विलियमसन ने पहली पारी में 132 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 109 रन बनाए। दूसरी पारी में विलियमसन ने 289 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 118 रन बनाये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विलियमसन ने घरेलू जमीन पर जड़ा 18वां शतक 

    इस बीच विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 31वें शतक के साथ कई बड़े कीर्तिमान हासिल किए। घरेलू जमीन पर यह विलियमसन का 18 वां टेस्ट शतक है। इसके साथ ही वह घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए हैं। 

    ये भी पढ़ें: NZ Vs SA: केन विलियमसन ने जड़ा टेस्ट करियर का 31वां शतक, कीवी टीम ने बनाई विशाल बढ़त, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेला

    विलियमसन ने की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

    महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन और इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट के नाम भी घरेलू मैदान पर 18 टेस्ट शतक हैं। श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम भी घरेलू मैदान पर 23 शतकों का रिकॉर्ड है।

    बे ओवल में विलियमसन के नाम सबसे ज्यादा शतक

    46 घरेलू टेस्ट मैचों में विलियमसन ने 69.03 की औसत से 4 हजार 487 रन बनाए हैं। विलियमसन एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पांचवें कीवी खिलाड़ी हैं। साथ ही विलियमसन माउंट माउंगानुई के बे ओवल में सबसे ज्यादा 3 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

    एक टेस्ट की दोनों पारियों में न्यूजीलैंड के शतक लगाने वाले बल्लेबाज:

    • ग्लेन टर्नर, 
    • ज्योफ हॉवर्थ, 
    • एंड्रयू जोन्स 
    • पीटर फुल्टन और 
    • केन विलियमसन

    ये भी पढ़ें: NZ Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जमकर बोली Kane Williamson का बल्ला, जड़ा दमदार शतक, रिकी पोंटिंग छूटे पीछे